Menu Close

हिंदुद्वेषी म.फि.हुसेनद्वारा रेखांकित चित्र, समितिद्वारा किए गए प्रबोधनके पश्चात हटाए !

फाल्गुन पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११४

बडोदा स्थित चित्रप्रदर्शनीमें हिंदुद्वेषी चित्रकार म.फि.हुसेनद्वारा रेखांकित चित्र, हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए प्रबोधनके पश्चात हटाए !

हिंदुओं, इस सफलताके लिए श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

बडोदा – गुजरात स्थित ‘सर्जन आर्ट गॅलरीमें ’ ‘भारतीय सिनेमाका १०० वर्षोंका इतिहास ’ नामसे आयोजित की गए चित्रप्रदशनिमें हिंदूद्वेषी चित्रकार म.फि.हुसेन द्वारा रेखांकित चित्र लगाए गए थें । हिंदू जनजागृती समितिके कार्यकर्ताओंने भ्रमणभाषद्वारा प्रदर्शर्नीके आयोजक ,हितेष राणाजीका प्रबोधन करके म.फि. हुसेन द्वारा रेखांकित; प्रदर्शनीमें लगाए गए चित्र हटानेका अनुरोध किया । इसके पश्चात   दुबारा  भ्रमणभाष करके यह मांग करनेपर  हितेष राणाजीने हुसेन द्वारा रेखांकित सारे चित्र हटाए । समितिके कार्यकर्ता जब राणाजीका प्रबोधन करने हेतु उनसे मिलने गए तो राणाजीने अपनी ओरसे किए गए प्रमादके लिए क्षमायाचना की । साथही इस प्रकारका प्रमाद जिंदगीमें दुबारा न व्करनेका  आश्वासन भी दिया । इस अवसरपर राणाजीने हिंदू जनजागृति  समितिके कार्यकी प्रशंसा की तथा समितिकी उचित सहायता करनेका आश्वासन दिया ।

स्त्रोत :दैनिक  सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *