Menu Close

नायगाव (हिंदमाता) में क्रांतिकारियोंकी जानकरिकी सचित्र प्रदर्शनी !

फाल्गुन पूर्णिमा , कलियुग वर्ष ५११४

 



मुंबई :
भगतसिंग,राजगुरु तथा सुखदेवके बलिदानदिनके अवसरपर सनातन संस्था चेन्नई न्यासकी ओरसे नायगाव (हिंदमाता) स्थित  न्यू.नायगाव म्युन्सिपल हायस्कूलमें क्रांतिकारियों जानकारी देनेवाले  सचित्र फ्लेक्स फलक की प्रदर्शनी लगाई  गई थी । इस प्रदर्शनीको विद्यार्थियोंसे अच्छा प्रतिसाद मिला । इस अवसरपर  न्यासकी( अस्थापन ) ओरसे कु.सगुणा गुज्जेटी द्वारा जिन क्रांतिकारियोंने अपने देशके लिए बलिदान दिया था , उनके  संबंधमें  जानकारी  दी गई । इस प्रदर्शनीका लाभ स्कूलके १०० विद्यार्थियोंने लिया । ‘प्रदर्शनी बहुत स्फूर्तिदायी है, प्रदर्शनी की प्रस्तुती  अच्छी है, ऐसी  प्रदर्शनी पुन: एक बार लगाई जाए ,’ ऐसी प्रतिक्रियाएं स्कूलके शिक्षकोंने दी । इस अवसरपर सनातनके सात्त्विक उत्पादनोंके वितरण केंद्रका आयोजन भी किया गया था ।  स्कूलके मुख्याध्यापक श्री.गायकवाडजीके हाथों प्रदर्शनीका  उद्घाटन किया गया । क्रांतिकारकोंकी जानकारी देते हुए कु. सगुना गुज्जेटी

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *