- दक्षिण सिंध के रहने वाले डॉ. रमेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कुरान के पन्नों में दवाई लपेटकर दी
- स्थानीय पुलिस अफसर के अनुसार, प्रदर्शन शुरू होने के बाद डॉक्टर को सुरक्षित जगह पर रखा गया
लाहौर : पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में स्थित मीरपुरखास में एक हिन्दू डॉक्टर को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर का नाम रमेश कुमार बताया गया है। उन पर पास की ही मस्जिद के एक इमाम ने केस दर्ज कराया। आरोप है कि, रमेश ने कुरान के पन्ने फाड़कर उसमें दवा लपेटकर मरीजों को दी। मामले के सामने आने के बाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने हिन्दुओं की दुकानों पर हमले किए और उनमें आग लगा दी !
स्थानीय पुलिस स्टेशन में तैनात एसएचओ जाहिद हुसैन लेघरी के अनुसार, डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। लेघरी का कहना है कि, इलाके में सांप्रदायिक तनाव भडकने के बाद डॉक्टर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
In #Pakistan, everybody acts like a judge!
These are the scenes frm Phuladiyoon town of Mirpurkhas where an angry mob attacked & burnt the shops owned by Hindus aftr a mullah accused a Hindu doctor of committing #blasphemy. #ZeroToleranceForExtremists @odysseuslahori @TarekFatah pic.twitter.com/NUFJKs9dYt— timesofpakistan (@timesofpak123) May 27, 2019
ईशनिंदा में फंसाए जाने की शिकायत करते रहे हैं हिन्दू
पाक के सिंध प्रांत में बडी संख्या में हिन्दू रहते हैं। हालांकि, पाक हिन्दू काउंसिल कई बार मुस्लिम बहुसंख्यकोंद्वारा ईशनिंदा के मामलों में निशाना बनाए जाने की शिकायत कर चुका है ! रिपोर्ट्स के अनुसार, १९८७ से २०१६ तक पाक के ईशनिंदा कानून के तहत १४७२ लोगों पर कार्रवाई हुई !
स्त्रोत : दैनिक भास्कर