Menu Close

सिंध में हिन्दुओं की दुकानों में आगजनी, हिन्दू डॉक्टर पर ईशनिंदा के आरोपों के बाद हिंसा भडकी

  • दक्षिण सिंध के रहने वाले डॉ. रमेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कुरान के पन्नों में दवाई लपेटकर दी
  • स्थानीय पुलिस अफसर के अनुसार, प्रदर्शन शुरू होने के बाद डॉक्टर को सुरक्षित जगह पर रखा गया

लाहौर : पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में स्थित मीरपुरखास में एक हिन्दू डॉक्टर को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर का नाम रमेश कुमार बताया गया है। उन पर पास की ही मस्जिद के एक इमाम ने केस दर्ज कराया। आरोप है कि, रमेश ने कुरान के पन्ने फाड़कर उसमें दवा लपेटकर मरीजों को दी। मामले के सामने आने के बाद इलाके में प्रदर्शनकारियों ने हिन्दुओं की दुकानों पर हमले किए और उनमें आग लगा दी !

स्थानीय पुलिस स्टेशन में तैनात एसएचओ जाहिद हुसैन लेघरी के अनुसार, डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। लेघरी का कहना है कि, इलाके में सांप्रदायिक तनाव भडकने के बाद डॉक्टर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

ईशनिंदा में फंसाए जाने की शिकायत करते रहे हैं हिन्दू

पाक के सिंध प्रांत में बडी संख्या में हिन्दू रहते हैं। हालांकि, पाक हिन्दू काउंसिल कई बार मुस्लिम बहुसंख्यकोंद्वारा ईशनिंदा के मामलों में निशाना बनाए जाने की शिकायत कर चुका है ! रिपोर्ट्स के अनुसार, १९८७ से २०१६ तक पाक के ईशनिंदा कानून के तहत १४७२ लोगों पर कार्रवाई हुई !

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *