परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ‘हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान’ !
वणी (जिला यवतमाळ)
वणी : परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में २२ मई को यहां के अमृत भवन में स्थित जागृति हनुमान मंदिर की स्वच्छता की गई। इसके साथ ही परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो एवं हिन्दू राष्ट्र की स्थापना में उत्पन्न सभी बाधाएं दूर हों; इसके लिए मन्नत भी मांगी गई।
विशेष : इस समय मंदिर में विद्यमान चैतन्य में बढोतरी होने का प्रतीत हुआ, साथ ही मंदिर के पुजारी एवं साधकों को भावजागृति हुई !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत चंद्रपुर, गढचिरोली एवं मूल में विविध उपक्रम संपन्न
चंद्रपुर : यहां परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी के ७७वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हिन्दू राष्ट्र-जागृति अभियान के अंतर्गत चंद्रपुर, गढचिरोली एवं मूल में विविध उपक्रमों का आयोजन किया गया।
यहां के १० मंदिरों में परात्पर गुरु डॉ. आठवलेजी को दीर्घायु प्राप्त हो साथ ही हिन्दू राष्ट्र की यथाशीघ्र स्थापना हो; इसके लिए मन्नत मांगी गई। साथ ही और ६ मंदिरों की स्वच्छता की गई एवं ४ स्थानों पर ‘साधना’ इस विषय पर प्रवचनों का आयोजन किया गया। इन प्रवचनों का ५५ जिज्ञासुओं ने लाभ उठाया।
क्षणिकाएं
१. प्रवचनों में उपस्थित जिज्ञासुओं ने ‘साधना’ विषय की जानकारी अच्छी लगने की बात कही !
२. तुकूम (चंद्रपुर) में, एक मंदिर में मन्नत मांगते समय वहां खेलनेवाले बच्चे स्वयंप्रेरणा से मन्नत मांगने के उपक्रम में सहभागी हुए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात