Menu Close

आतंकवाद पर अमेरिका सख्त, पाकिस्तान की ४ करोड ४६ लाख डॉलर की रकम पर लगाई रोक

अमेरिका ने आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए पाकिस्तान के कई गुटों समेत कई सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों की पिछले साल तक चार करोड़ ४६ लाख डॉलर से अधिक राशि रोक दी है।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय की सालाना रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने लश्कर-ए-तैयबा की चार लाख डॉलर और जैश-ए-मोहम्मद की १,७२५ डॉलर की राशि रोक दी है !

मंत्रालय का विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद को समर्थन देनेवाले देशों की पूंजी के खिलाफ रोक लगाता है।

अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों के आधार पर आर्थिक एवं व्यापार प्रतिबंध लगाने के अपने लक्ष्य के तहत ये कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने सूचीबद्ध आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों की २०१८ तक चार करोड़ ६१ लाख डॉलर से अधिक राशि रोक दी थी जबकि २०१७ में चार करोड़ ३६ लाख डॉलर रोके गए थे !

धन राशि रोके जानेवाले आतंकी संगठनों की इस सूची में हक्कानी नेटवर्क (३,६२६ डॉलर), हरकत उल मुजाहिदीन (११,९८८ डॉलर), और हिजबुल मुजाहिदीन (२,२८७ डॉलर) शामिल हैं !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *