१. समितिके जालस्थलने (‘वेबसार्इट’ने) ७ वर्षोंके स्वयंके इतिहासमें एक महिनेमें प्रथम ही आठ लाख पाठकसंख्याका महत्त्वपूर्ण चरण पार किया !
‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु कटिबद्ध एवं वैश्विक स्तरपर हिन्दुत्वका व्यापक प्रसार करनेवाले हिन्दू जनजागृति समितिके जालस्थलको नवम्बर २०१४ में विक्रमी पाठकसंख्या मिली । जालस्थलने उसके ७ वर्षोंके इतिहासमें प्रथम ही आठ लाख पाठकसंंख्याकी महत्त्वपूर्ण सीढी पार कर ली है । पूरे विश्वसे ८ लाख ४ सहस्र ६२४ लोगोंने जालस्थलको भेंट दी । विशेष रूपसे देंखे तो, समितिके हिन्दी जालस्थलपर ६३ प्रतिशत पाठक हैं तथा यह संख्या लगभग ५ लाखसे अधिक है ।
२. फेसबुकके पृष्ठपर भेंट देनेवालोंकी संख्या १ लाख ७० सहस्रसे अधिक !
जालस्थलके अधिकृत फेसबुक पृष्ठोंसे (Facebook Pages) जालस्थलपर भेंट देनेवालोंकी संख्या १ लाख ७० सहस्रसे अधिक थी जो कुल मिलाकर पाठकसंख्याके २१ प्रतिशत है । इससे ‘सोशल नेटवर्किंगका प्रभाव ध्यानमें आता है ।
३. राष्ट्र एवं धर्मके वार्ता विभागको सर्वाधिक पाठकसंख्या मिली !
सदैवकी भान्ति राष्ट्र एवं धर्म तथा हिन्दुओंके आक्रमणोंके विषयमें जागृति करनेवाले समितीके वार्ता विभागको सर्वाधिक पाठकसंख्या मिली । यह संख्या ६ लाख ८० सहस्रसे अधिक है ।