मुंबई : लोकसभा चुनाव २०१९ के समाप्त होने के भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार को सवाल पूछा है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि अगर राम मंदिर का निर्माण अब नहीं हुआ तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए के पास इस समय ३५० से अधिक लोकसभा सीटें हैं। मंदिर को बनाने के लिए इससे ज्यादा और क्या चाहिए ?
क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ?
संजय राउत ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा क्योंकि अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो देश हम पर भरोसा करना बंद कर देगा। अब भाजपा के पास ३०३ सांसद हैं, शिवसेना के पास १८ हैं मंदिर बनाने के लिए और क्या चाहिए ?”
शिवसेना ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि राम मंदिर का निर्माण उतना जटिल नहीं बनने देना चाहिए जितना जम्मू-कश्मीर का मसला है, जिसका निकट भविष्य में कोई समाधान नजर नहीं आता। साथ ही लिखा गया कि भाजपा को राम मंदिर निर्माण रुकवाने के लिये कांग्रेस पर उंगली नहीं उठानी चाहिए।
स्त्रोत : जनसत्ता