Menu Close

इंदौर : इलाज से असंतुष्ट रफीक रशीद ने करदी डॉक्टर वर्मा के पत्नी की हत्या

इंदौर : इंदौर में मरीज ने निजी क्लिनिक में डॉक्टर की ५० वर्षीय पत्नी की दिनदहाडे हत्या कर दी और उसके बेटे को घायल कर दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।

यह मामला तुकोगंज पुलिस थाने का है, जहां एक अधिकारी ने बताया कि वारदात के आरोपी की पहचान रफीक रशीद (४५) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि त्वचा संबंधी रोग का मरीज रफीक मालवा मिल क्षेत्र में डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा के क्लीनिक पहुंचा। वर्मा शहर से बाहर थे और क्लिनिक में उनकी पत्नी लता (५०) मौजूद थीं। वह क्लिनिक चलाने में नर्स के रूप में अपने डॉक्टर पति की मदद करती थीं।

डॉक्टर के उपलब्ध नहीं होने के चलते लता ने जब रफीक को बाद में क्लिनिक आने को कहा, तो उसने विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर चाकू निकाला और इस धारदार हथियार से डॉक्टर की पत्नी पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि लता का बेटा अभिषेक (१९) जब अपनी मां की चीखें सुनकर उन्हें बचाने आया, तो रफीक ने अभिषेक पर भी चाकू से वार किए।

बुरी तरह घायल मां-बेटे को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद लता को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के बाद अभिषेक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *