बाबैन सहित आसपास के गांवों के गरीब लोगों को लालच देकर उनको इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने का मामला सामने आया है ! राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के कार्यकर्ताओं को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसाई मिशनरियों को घेर लिया।
यह भी पढें : धर्म-परिवर्तन अनुचित क्यों है ?
ग्रामीणों ने बताया कि इसाई मिशनरियों की ओर से पिछले कुछ दिनों से गतिविधियां बढ रही थी। इसी अभियान के तहत सोमवार को इसाई मिशनरियोंद्वारा बाबैन में प्रवचनों का आयोजन किया था। इसमें आए लोगों को इसाई बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इसकी भनक जैसे ही आसपास के घरों की औरतों को लगी तो उन्होंने राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के कार्यकर्ताओं को मौके पर बुला लिया। सभा के कार्यकर्ताओं ने इसाई मिशनरियों को ऐसा करने से मना किया तो इसाई मिशनरियों और राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय सभा के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई और नौबत मारपीट तक आ गई। काफी संख्या में लोगों के वहां एकजुट होने पर मामला बढ़ गया और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर आए एएसआई अशोक कुमार ने दोनों पक्षों को समझाकर वहां से हटाया और दोनों को ही थाने में लेकर गए। इसाई मिशनरियों ने भविष्य में क्षेत्र में अपनी गतिविधियां बंद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु दे सकते है ।
गत कुछ शताब्दियों से आजतक अहिन्दुओं की जनसंख्या बढाने के लिए अहिन्दू, छल, बल और कपट तथा लालच दिखाकर एवं फंसाकर, अनेक प्रकार के संविधानविरोधी हथकंडे अपनाकर हिन्दुओं से धर्म-परिवर्तन करवा रहे हैं । धर्म-परिवर्तन के इस सुनियोजित षड्यंत्रको विफल करने के लिए हिन्दुओं, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों और केंद्रशासनको कौन-से उपाय करने चाहिए, यह इस ग्रंथ में विशद किया है ।