अलीगढ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है जो हर किसी को झकझोर रही है। आम लोग, नेता-अभिनेता सभी एक स्वर में इस घटना की निंदा कर रहे हैं। मामला मात्र १० हजार रुपए के कर्ज के लिए ढाई साल की मासूम बच्ची की हत्या का है। चंद रुपये के लिए मासूम को अगवा कर लिया गया और बाद में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बच्ची का शव कुछ ऐसी हालत में मिला कि पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर भी समझ नहीं पाए कि पोस्टमॉर्टम करें तो कैसे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार १० हजार रुपये लेन-देन का है। १० हजार रुपये को लेकर पीडित बच्ची के पिता आैर आरोपी के बीच कहासुनी हो गर्इ। अगले ही दिन मासूम बच्ची घर से गायब हो गई और और घबराया हुआ पिता पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए चक्कर लगाने लगा ! लगभग ३० घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिर तीन दिन के बाद बच्ची की लाश पुलिस ने बरामद की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है ! इनमें से एक आरोपी तो पहले ही रेप केस में सजा काट रहा था और बेल पर बाहर निकला था !
यह भी पढें : अलीगढ मर्डर केस : आरोपी जाहिद की बीबी शगुफ्ता और भाई मेंहदी हसन गिरफ्तार
मृत बच्ची ३० मई को घर के बाहर से खेलती हुई लापता हो गई थी। ३१ मई को बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसके बाद पुलिस को २ जून की सुबह कूडे के ढेर में उसका शव सफाई कर्मचारी को दिखाई दिया। इसकी जानकारी सफाईकर्मी ने पुलिस दी।
आरोपियों के विषय में बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि रुपयों की लेनदेन को लेकर जाहिद आैर बच्ची के पिता के बीच विवाद हुआ था। उसी दिन जाहिद ने देख लेने व बेइज्जती का बदला लेने की धमकी दी थी। इसी बदले की भावना से उसने असलम संग मिलकर साजिश बनाई और ३० जून को जब बच्ची खेलते हुए जाहिद के दरवाजे पर पहुंच गई तो उसे बिस्कुट देने के बहाने अपने घर में ले गया। फिर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को भूसे की बुर्जी में दबा दिया। जब उसमें से दुर्गंध आई तो शव को बाहर लाकर फेंक दिया गया। यह खुलासा मासूम की हत्या में गिरफ्तार दोनों आरोपियों जाहिद व उसके दोस्त असलम ने किया है।
यह भी पढें : अलीगढ हत्या मामला : मासूम की मां की प्रधानमंत्री मोदी और योगी से गुहार, ‘बेटी के हत्यारों को मिले फांसी’
डॉक्टरों की राय पर गौर करें तो शव गलने से उसकी हत्या के साक्ष्य विलुप्त हो चुके हैं। उसका सीधा हाथ या तो जानवरों ने खा लिया है, या फिर गलने से कहीं अलग छिटककर गिर गया है। दोपहर में पोस्टमार्टम के दौरान भी गलन के हालात कुछ ऐसे ही थे कि डॉक्टर जहां से भी शव को पकड रहे थे, वहां से हिस्सा अलग होने के कगार पर था।
मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, बच्ची के साथ रेप किया गया। बच्ची के हाथ-पैर उखाड़ दिए गए और उसे तेजाब से उसके शव को क्षत-विक्षत किया गया। वहीं दूसरी आेर पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि, बच्ची के साथ रेप नहीं किया गया है, बच्ची की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है !
स्त्रोत : अमर उजाला