Menu Close

मंदिर में लगे लाउड स्पीकर को लेकर पीलीभीत में सांप्रदायिक हिंसा, मूर्तियों को बाहर फेंका

  • धर्मांधोंद्वारा मंदिर में तोडफोड

  • लाउड स्पीकर के तार काट दिए

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले का रोहानिया गांव सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया है ! रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मांधों की भीडद्वारा एक मंदिर में तोड-फोड करने और मंदिर की मूर्तियों को उठाकर बाहर फेंक देने के बाद से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त हो गया ! मंगलवार को देर रात हुई इस घटना के बाद भीड ने मंदिर के लाउड स्पीकर भी तोड दिए। पुलिस ने ५ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर गांव के बाहर स्थित है, जहां प्रत्येक शाम श्रद्धालुओं की भारी भीड पूजा करने आती है और लाउड स्पीकरों पर धार्मिक गीत बजते रहते हैं। गांव में हिन्दू और मुस्लिम, दोनों समुदायों के लोग रहते हैं। बुधवार शाम समुदाय विशेष के लोगो ने मंदिर जाकर ईद के कारण लाउड स्पीकर बंद करने को कहा। मंदिर में मौजूद लोगों ने यह कहकर उनका विरोध किया कि नमाज तो गांव में पढी जा रही है। इसके बाद आक्रोशित भीड ने इसके बाद लाउड स्पीकर के तार काट दिए और यहां तक कि मूर्तियों को भी उनके स्थान से हटाकर दूर फेंक दिया !

समाचार पत्र अमर उजाला में छपे समाचार के अनुसार रात में ही गांव के निवासी सौरभ शुक्ला की तहरीर पर महबूब, मोनिस, इजराइल, आजाद और अलानूर के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने, मारपीट, धमकाने समेत संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।

मंदिर के पुजारी ने जब इसका विरोध किया तो भीड ने उन्हें भी पीट दिया। पुलिस को बुलाया गया और मूर्तियों को मंदिर में दोबारा स्थापित किया गया। इस घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है तथा अतिरिक्त बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में थाना बीसलपुर में ५ आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 258/19 धारा 147/295/504/506/153A IPC पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

स्त्रोत : इंडिया टीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *