Menu Close

अलीगढ हत्या मामला : मासूम की मां की प्रधानमंत्री मोदी और योगी से गुहार, ‘बेटी के हत्यारों को मिले फांसी’

अलीगढ में ढाई साल की मासूम बच्ची की जघन्य हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं ! इस बीच इस पूरे मामले पर बच्ची की मां का बयान आया है ! मासूम बच्ची की मां ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई हैं ! उन्होंने कहा कि; मैं मोदी सरकार और योगी सरकार से मांग करती हूं कि, ‘दोषियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाए !’

बच्ची की मां ने कहा कि, हम दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं। अगर वे ७ साल की कैद के बाद रिहा हो जाएंगे तो ये उन्हें और अधिक प्रोत्साहित करेगा ! उन्होंने कहा कि, अगर दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उससे उनका हौसला और बढेगा !

क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि ३१ मई को ढाई साल की मासूम बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी। जब खोजबीन करने के बाद बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो परिवारवालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। हालांकि बच्ची को बचाया नहीं जा सका और ३१ मई को ही हत्या कर दी गई ! हत्या का आरोप मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम पर है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है !

हत्या के आरोपी मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद असलम

इस घटना का खुलासा वारदात के ५ दिन बीत जाने के बाद तब चला, जब एक कूड़े के ढेर के पास से बच्ची की लाश मिली। कूड़े के ढेर में कुत्ते बच्ची की लाश को नोंच रहे थे और उसमें से बदबू आ रही थी !

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *