चैत्र कृष्ण २ , कलियुग वर्ष ५११४
हिंदु धर्मपर होनेवाले आघातोंके संदर्भमें निरंतर विरोध प्रदर्शित करनेवाले वारकरियोंद्वारा बलशाली हिंदुत्वनिष्ठ संगठनाएं क्या कुछ सीख लेगी ?
पुणे, २८ मार्च – मंदिर सुरक्षा एवं गोहत्या बंदी हेतु अधिनियम हो, (अंध)श्रद्धा निर्मूलन विधेयक निरस्त हो, तुकाराम गाथा जलानेवालोंपर कडी कार्यवाही हो, तीर्थक्षेत्रोंपर मद्यमांसपर सदाके लिए प्रतिबंध हो और तीर्थक्षेत्रोंके निकट होनेवाली नदियां प्रदूषणमुक्त हो, इन मांगोंके हेतु महाराष्ट्र राज्य वारकरी महामंडळ तथा गाथा मंदिरद्वारा (तीर्थक्षेत्र देहू) संयुक्त रुपसे तुकाराम बीजके दिन (२९ मार्चके दिन) वारकरी संप्रदायकी महासभा आयोजित की गई है ।
महाराष्ट्र राज्य वारकरी महामंडळके सचिव ह.भ.प. नरहरी महाराज चौधरीद्वारा प्रसिद्धिपत्रकके माध्यमसे यह सूचित किया गया कि, तीर्थक्षेत्र देहूके गाथा मंदिरके प्रांगणमें संध्याके ५ बजे यह महासभा आरंभ होगी । ह.भ.प. बंडातात्या कराडकर इस महासभाके अध्यक्षपदपर विराजमान होंगे । राज्यमें स्थित वारकरी संगठनोंद्वारा इस महासभामें सहभागी होनेकी बात व्यक्त की गई है । साथ ही इस महासभा हेतु राज्यके । अलग-अलग हिस्सेसे वारकरी उपस्थित रहेंगे । इस महासभामें वारकरियोंके प्रश्नोंके संदर्भमें विधेयक पारित कर उसे सरकारके पास भेजा जाएगा । इस महासभाके लिए राष्ट्रीय वारकरी सेनाके अध्यक्ष ह.भ.प. निवृत्ती महाराज वक्ते, महाराष्ट्र राज्य वारकरी महामंडलके अध्यक्ष ह.भ.प. प्रकाश महाराज जवंजाळ, देहूके गाथा मंदिरके अध्यक्ष ह.भ.प. पांडुरंग महाराज घुले, आळंदीके वारकरी शिक्षण संस्थाके प्रशिक्षक ह.भ.प. संदीपन महाराज हसेगांवकर, जोग महाराज , वारकरी शिक्षण संस्थाके सचिव ह.भ.प. बाजीराव महाराज चंदिले, पैठणके गीता मंदिरके अध्यक्ष ह.भ.प. बाजीराव महाराज जवळेकर, गीता मंदिरके उपाध्यक्ष ह.भ.प. बन्सी महाराज उबाळे, इगतपुरीके मठाधिपती ह.भ.प. माधव महाराज घुले, पुणे विश्वविद्यालयके संत तुकाराम महाराज अध्यासनके प्रमुख डॉ. रामकृष्ण महाराज लहवितकर, ह.भ.प. बापूसाहेब महाराज देहूकर, साथ ही हिंदू जनजागृति समितिके महाराष्ट्र राज्य समन्वयक श्री. सुनील घनवटकी सन्माननीय उपस्थिति प्राप्त होगी ।
महासभाके स्थलपर हिंदू जनजागृति समितिद्वारा क्रांतिकारकोंके छायाचित्रोंकी तथा फॅक्टनिर्मित आतंकवादकी भीषण सचाई सामने रखनेवाली प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात