कानपुर में रावतपुर के सैय्यदनगर में मंगलवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता रजत कुमार वर्मा (२६) को रौंदने वाले दरोगा मोहम्मद जाविर को पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। कल्याणपुर थाने में तैनात जाविर ही जीप चला रहा था।
हादसे के बाद दरोगा और जीप में मौजूद तीन होमगार्ड मौके से भाग निकले थे। घटना के करीब चार घंटे बाद दरोगा का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उधर जीप में मौजूद तीनों होमगार्डों को हटाने के लिए एसएसपी अनंत देव ने जिला कमांडेंट को पत्र लिखा है पर हैरानी की बात ये है कि नाम का खुलासा नहीं किया। सब कुछ जानने के बाद भी इनके खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की।
एसएसपी अनंत देव ने बताया कि गश्ती की टीम में दरोगा मोहम्मद जाविर के अलावा तीन होमगार्ड भी थे। जीप जाविर चला रहा था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका निलंबन भी कर दिया गया है। एसएसपी के मुताबिक आरोपी का मेडिकल कराया गया। इसमें शराब की पुष्टि नहीं हुई है। एसएसपी का कहना है कि जो पुलिसकर्मियों के नशे में होने का आरोप झूठा है।
पुलिस ने मृतक के पिता अजय कुमार की तहरीर पर चार अज्ञात पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाडी चलाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने ही तहरीर लिखवाई है जबकि पुलिस को पता था कि जीप में गश्त के दौरान कौन-कौन पुलिसकर्मी थे। इसके बाद भी तहरीर में अज्ञात का जिक्र कराया। हालांकि बाद में पुलिस ने चालक दरोगा का नाम खोला और गिरफ्तार किया। होमगार्डों को हटाने के लिए पत्र तो भेज दिया लेकिन उनके नहीं खोले।
स्त्रोत : अमर उजाला