Menu Close

अलीगढ मर्डर केस : आरोपी जाहिद की बीबी शगुफ्ता और भाई मेंहदी हसन गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी जाहिद की बीबी शगुफ्ता और भाई मेंहदी हसन को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गिरफ्तार किया

अलीगढ : टप्पल में ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या के सिलसिले में दो और लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मुख्य आरोपी जाहिद की बीबी शगुफ्ता और भाई मेंहदी हसन को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सुबह गिरफ्तार किया। इससे पहले जाहिद और असलम  को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि, पुलिस आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस बना रही है ताकि यह सभी कानूनी प्रक्रियाओं पर खरा उतरे और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए तेजी से न्याय सुनिश्चित हो सके ! सभी संदिग्धों के फोन रिकार्ड चेक किये जा रहे हैं। कुलहरि शुक्रवार देर रात तक घटनास्थल पर मौजूद थे।

यह भी पढें : अलीगढ : ढाई साल की मासूम बच्ची की जाहिद आैर असलम ने की निर्मम हत्या

उन्होंने चेताया कि, अगर कोई अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है या शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी !

कुलहरि ने पुष्टि की कि, असलम का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट लग चुका है और नाबालिगों के साथ यौन अपराध के लिए दो बार कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि, उक्त आरोपी के खिलाफ पाक्सो के दो अलग अलग मामले तथा बलात्कार का एक मामला लंबित है। देहली में अपहरण के एक मामले में वह जेल गया था।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी असलम के खिलाफ २०१४ और २०१७ में पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। उस पर उत्तर प्रदेश के गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई पूर्व में हुई है ! पाक्सो का दूसरा मामला देहली के गोकुलपुरी का है, जिसमें आरोपी ने नाबालिग का अपहरण भी किया था।

इस बीच अलीगढ़ बार एसोसिएशन के सचिव अनूप कौशिक ने ऐलान किया कि, कोई भी वकील इस मामले में किसी भी आरोपी की ओर से अदालत में पेश नहीं होगा !

स्त्रोत : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *