Menu Close

उत्तर प्रदेश : गंगनहर में मिला बजरंग दल के कार्यकर्ता अंकित त्यागी का शव

बजरंग दल के कार्यकर्ता अंकित त्यागी

बजरंग दल के कार्यकर्ता अंकित त्यागी का शव शुक्रवार को रोहटा क्षेत्र में गंगनहर में डूंगर गांव के पास मिला ! ३ जून को अपहरण के बाद युवक की हत्या की थी। अंकित त्यागी परतापुर क्षेत्र के चंद सारा गांव का रहनेवाला था। अंकित का शव आरोपियों की निशानदेही पर मिला है।

शव का पोस्टमार्टम करने के दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस फोर्स लगाई गई। इसके अलावा मृतक के गांव में भी फोर्स लगाई गई। बताया गया कि, तीनों आरोपी दूसरे समुदाय के होने के चलते पुलिस ने आरएएफ भी लगाई है !

एसएसपी से बात करते पीड़ित परिजन

ये था पूरा मामला

सुपरवाइजर व बजरंग दल के कार्यकर्ता अंकित त्यागी की हत्या में कंपनी के ही कर्मचारी जान के दुश्मन बन गये। पुलिस के अनुसार जीजा-साले ने मिलकर सुपरवाइजर की हत्या की प्लानिंग बनाई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कांशी गांव निवासी झोलाछाप डॉक्टर का भी सहारा लिया गया।

इंस्पेक्टर परतापुर तपेश्वर सागर के अनुसार जेएसबी इंटरप्राइजेज मोबाइल टावर कंपनी है। इस कंपनी में महराज निवासी कांशी परतापुर भी नौकरी करता था। शिकायत पर कंपनी के उच्चाधिकारियों ने महराज के साले बबलू निवासी ईकड़ी को नौकरी से निकाल दिया था। बबलू के नौकरी से बाहर होने के बाद ही अंकित की नौकरी लगी थी और वह सुपरवाइजर का काम देखता था।

सुपरवाइजर ने अन्य कर्मचारियों पर निगाह बढ़ा दी थी। चोरी और अन्य काम बंद करा दिए थे। महराज जहां अपने साले के नौकरी से निकलने पर परेशान था, वहीं उसका चोरी का काम भी बंद हो गया था। इंस्पेक्टर परतापुर ने बताया कि, इसके बाद महराज ने अपने साले के साथ मिलकर १५ दिन पहले प्लानिंग बनाई कि, अंकित को ठिकाने लगाना है ! लेकिन वे डरते थे कि, दबंग किस्म का होने के चलते अंकित को काबू करना आसान नहीं है !

पुलिस का कहना है कि, तीन जून को अंकित को अचानक दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद कांशी निवासी महराज ने अपने ही गांव के झोलाछाप डॉक्टर इरफान को बुलाया। पहले से ही प्लानिंग थी कि नशीला इंजेक्शन लगाना है। तीन जून की शाम जब अंधेरा हो गया तो इरफान ने अंकित की गर्दन के पास नशीला इंजेक्शन लगा दिया। उसके बाद बेहोश होने पर चाकू से गला काट दिया। शव को बोरे में बंद कर महिंद्रा पिकअप गाड़ी से ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया था !

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *