Menu Close

झारखंड : मुस्लिम लडकी से शादी के लिए युवक अनोज उरांव ने छोडा अपना धर्म, गांव में हंगामा

युवक ने कहा कि, वो स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करना चाहता हैं ! युवक ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लडकी से शादी करने की बात कही है !

अनोज उरांव

झारखंड के लोहरदगा में एक युवक के द्वारा धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है ! २२ वर्षीय युवक अनोज उरांव ने नोटरी पब्लिक में शपथ पत्र दायर कर सरना धर्म छोडकर इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कही है ! मामला सामने आने के बाद हिसरी गांव में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में कहा गया कि, युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए ऐसी बातें कर रहा है ! जबकि युवक ने कहा कि, वो स्वेच्छा से अपने धर्म का परिवर्तन करना चाहता है। युवक ने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम लडकी से शादी करने की बात कही है !

ये पूरी घटना बगडू थाना क्षेत्र के उपर हिसरी की है, जहां इस मामले को लेकर सामाजिक बैठक आयोजित की गई और युवक का पक्ष जानने का प्रयास किया गया। इस प्रकरण पर पुलिस प्रशासन सजग दिखा। साथ ही युवक की मां ने कहा कि, युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अगर वह सरना धर्म में वापस नहीं लौटता हैं, तो वह अपनी संपत्ति से उसे पूरी तरह से बेदखल कर देंगी !

हालांकि कुछ लोग इसे सामाजिक बदलाव की तरह देख रहे हैं। उनका कहना है कि, युवक के ऐसा करने से हमारे समाज में धर्म के बंधन टूटेंगे !

स्त्रोत : न्यूज 18

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *