- मृतक के भाई ने १५ लोगों पर दर्ज कराया था केस
- पुलिस अभी तक महज एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी चल रहे फरार !
मथुरा : दस दिन पहले रूपए के विवाद में चौक बाजार इलाके में लस्सी विक्रेता भारत को जमकर पीटा गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ! इस हत्याकांड के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस प्रकरण में १५ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन पुलिस अभी तक महज एक आरोपी को गिरफ्तार कर सकी है ! पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ स्थानीय लोगों में रोष है !
यह है पूरा मामला
बीते शनिवार (१८ मई) की रात करीब आठ बजे चौक बाजार में नत्थो लस्सी भंडार पर चार धर्मांध युवक लस्सी पीने आए, लस्सी पीने के बाद युवकों का दुकान पर बैठे नत्थो के बेटे पंकज और भारत से विवाद हो गया। वे चारों उस समय तो चले गए पर लगभग डेढ़ घंटा बाद अपने दर्जन भर साथियों के साथ लौटकर आए। सभी हाथ में लोहे की रॉड, डंडा और तमंचा आदि पकडे हुए थे। उन्होंने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीटा। इस दौरान चौराहा पर तैनात पुलिस फोर्स और दुकानदार देखते रहे ! जब बात ज्यादा बढ़ी तो लोग विरोध पर उतर आए और हमलावरों को ललकारा तो वह भाग गए !
व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर की निदर्शनें
घायल भारत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने भारत के भाई पंकज की तहरीर पर हनीफ और शाहरूख समेत १५ अज्ञातों के विरोध में मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की ! वहीं, तीन दिन पहले भारत की मौत हो गई। रविवार को लोगों ने चौक बाजार में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचकर कोतवाल केके तिवारी, सीओ विनय सिंह चौहान, चौकी प्रभारी भरतपुर गेट प्रबल प्रताप सिंह आदि ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया !
खुलेआम घूम रहे आरोपी-व्यापारियों का आरोप
व्यापारियों का आरोप है कि, पुलिस की मिली भगत के चलते अभी तक आरोपी खुले आम घूम रहे हैं ! स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि, उन्होंने एक आरोपी को पुलिस के हवाले भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसे भी छोड़ दिया ! एसएसपी अनिरूद्ध पंकज ने बताया कि, इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है !
स्त्रोत : दैनिक भास्कर