• आरम्भ में टोलमटोल के उत्तर देनेवाले संचालकोंद्वारा हिन्दू संगठन के समक्ष वापसी
• हिन्दुओ, इस सफलताके लिए भगवान श्रीकृष्णके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें एवं अन्यत्र होनेवाली देवी-देवताओंकी विडम्बना रोकनेहेतु शपथ लें !
पुणे (महाराष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति के प्रबोधन के उपरान्त बालाजीनगर के शाहू बैंक के व्यवस्थापन ने बैंक के भवन में लगाए देवी-देवताओंके फर्श निकालकर उस स्थानपर पान एवं पुष्प के अन्य फर्श लगाए । (कहां धर्मश्रद्धाओंकी विडम्बना न होनेहेतु सतर्क रहनेवाले अन्य पंथीय, तो कहां सतर्कता तो दूर, उलटे स्वयं होकर देवी-देवताओंका अपमान करनेवाले जन्महिन्दू ! धर्मसाक्षर पीढी उत्पन्न करना ही धर्महानि रोकने का दूरगामी उपाय है ।- सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
यहाँ थूकना मना है !
इसे रोकने हेतु किये जानेवाले उपाय !
१. इस बैंक के भवन में देवी-देवताओंके फर्श लगाए जाने के सन्दर्भ में ध्यान में आते ही समिति के कार्यकर्ताओंने बैंक के संचालकोंसे भेंट कर उनका प्रबोधन करने का प्रयास किया । परन्तु संचालक ने चूक स्वीकार न कर ‘आप पिछडे लोगोंके लिए कार्य करें, ये किसलिए करते हो ? क्या आपको करने के लिए अन्य अच्छे काम नहीं हैं ?’, ऐसे प्रश्न पूछे । उनका प्रबोधन करनेपर भी उन्होंने ‘आपने कहां-कहां प्रबोधन किया, उसकी सूची दो, ऐसे टोलमटोल के उत्तर दिए । (धर्मशिक्षा के अभाव के कारण ही जन्महिन्दुओंकी धर्मभावनाएं मृतवत् हो गई हैं ।- सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)
२. तत्पश्चात समिति के कार्यकर्ता अधिक संख्या से संचालकोंको मिलने गए । साथ ही उन्होंने देवताओंके फर्श निकालने के सन्दर्भ में निवेदन भी दिया । इसपर संचालकोंने इस सन्दर्भ में नरमी की भूमिका अपनाते हुए कहा कि इस सन्दर्भ में बैंक में प्रस्ताव प्रस्तुत करना चाहिए’ तथा एक माह की कालावधि में इस सन्दर्भ में उचित उपाययोजना करने का आश्वासन दिया । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गजानन मुंज, श्रीमती कीर्ती परदेशी तथा श्रीमती रासकर के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
३. तत्पश्चात पता चला कि वर्तमान में कथित इमारत में लगाए देवताओंके फर्श निकाल डालने के कारण वहां पान एवं पुष्प के फर्श लगाए गए हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात