अपने भाषण से आंतकियों को प्रेरित करने का आरोप तथा मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप होते हुए भी उसका बचाव करना, यह दुर्भाग्यपूर्ण है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
कुआलालंपुर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर जहां रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की तैयार कर रही है, वहीं मलयेशिया का कहना है कि, जाकिर का प्रर्त्यपण न करने के अधिकार उसके पास हैं !
स्थानीय मीडिया के अनुसार, मलयेशिया की प्रधानमंत्री डॉ.महातिर मोहम्मद ने कहा कि यदि जाकिर को न्याय नहीं मिलता तो मलयेशिया के पास अधिकार है कि, वह उसका प्रर्त्यपण न करे ! महातिर ने साथ ही कहा कि; जाकिर को लगता है कि, भारतीय अदालत में उसके मामले में निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी !
Malaysian media: Malaysia has the right not to extradite Dr Zakir Naik (in file pic) if he is not going to be accorded justice. Zakir in general feels that he is not going to get a fair trial (in India), says Prime Minister of Malaysia, Dr Mahathir Mohamad. pic.twitter.com/mfEUusxxMP
— ANI (@ANI) June 10, 2019
बता दें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जाकिर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था जिसके बाद ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। ईडी ने जाकिर को भगोड़ा घोषित करने को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में याचिका दाखिल की है। इस मामले में सुनवाई १९ जून को होगी।
अगर अदालत उसे भगोड़ा घोषित कर देती है तो फिर ईडी जाकिर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल का रुख करेगी। मलयेशिया ने २०१० में भारत के साथ प्रर्त्यपण संधि पर हस्ताक्षर किए हैं !
स्त्रोत : नवभारत टाईम्स