Menu Close

हरियाणा : करनाल में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा के करनाल में लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है ! ग्रामीण का आरोप है कि, अजमेर सिंह और लख्मी चंद पहले खुद ईसाई बने ! जबकि अब ये दोनों दूसरों का धर्म परिवर्तन करवाने का काम कर रहे हैं ! शिकायत मिलने के बाद थाना सदर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उसने आगे की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में ग्रामीण ने कहा कि, उसके गांव में रहनेवाले अजमेर सिंह व लख्मी चंद पहले हिंदू थे, जिन्होंने करीब ९ साल पहले धर्म परिवर्तन कर लिया है। ये दोनों आरोपी उसे हिंदू धर्म छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं! इतना ही नहीं वे कहते हैं कि, ‘उनका धर्म उसको पूरा खर्च देगा, बीमारी, बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण का खर्च ट्रस्ट देगा !’

मंदिर जाने पर रोका रास्ता

जब उसने धर्म बदलने से इनकार कर दिया तो वे हिंदू धर्म को गालियां देने लगे ! आरोप है कि, जब वह मंदिर जा रहा था तब दोनों ने उसका रास्ता भी रोका ! जब उसने आरोपियों को कहा कि, वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगा तो उन्होंने उसे जान से मारने की भी धमकी दी !

लालच देकर धर्म परिवर्तन

सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया गांव कछवा के रहनेवाले पृथ्वी ने शिकायत दी थी। कुछ लोग गांव में लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगे हुए हैं ! शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हे कोर्ट में पेशकर मामले की जांच शुरू की जाएगी।

स्त्रोत : ई-नवभारत.कॉम


हिन्दू जनजागृती समिति की आेर से धर्म परिवर्तन विषय में जागृति करने हेतु कुछ ग्रंथ प्रकाशित किए गए है । आप स्वयं इन्हें खरीद सकते है तथा अन्यों को भी यह ग्रंथ पढने हेतु दे सकते है ।

गत कुछ शताब्दियों से आजतक अहिन्दुओं की जनसंख्या बढाने के लिए अहिन्दू, छल, बल और कपट तथा लालच दिखाकर एवं फंसाकर, अनेक प्रकार के संविधानविरोधी हथकंडे अपनाकर हिन्दुओं से धर्म-परिवर्तन करवा रहे हैं । धर्म-परिवर्तन के इस सुनियोजित षड्यंत्रको विफल करने के लिए हिन्दुओं, हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों और केंद्रशासनको कौन-से उपाय करने चाहिए, यह इस ग्रंथ में विशद किया है ।

https://sanatanshop।com/shop/en/anya/281-dharma-parivartan-ke-davpech।html
https://sanatanshop।com/shop/en/anya/282-dharma-parivartn-avm-shudhikaran।html

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *