हैदराबाद के बोरबंडा इलाके में बुराइयों को दूर भगाने के बहाने एक लडकी से कथित रूप से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक स्वयंभू मुस्लिम धर्मगुरु आजम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है !
हैदराबाद : बोरबंडा इलाके में पुलिस ने घर से बुराइयों को दूर भगाने के बहाने एक लडकी से कथित रूप से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक स्वयंभू धर्मगुरु को गिरफ्तार किया है ! पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम आजम है !
वह उस क्षेत्र में रहता था जहां लडकी का घर था। उसने परिवार को बुराइयों से दूर भगाने के लिए कर्नाटक के बीदर जिले में एक दरगाह पर जाने का सुझाव दिया। आजम परिवार के साथ दरगाह पर गए, जहां उन्होंने पीडिता को लालच दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
पंजगुट्टा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त थिरुपन्ना ने बताया कि; यात्रा से लौटने के बाद, आजम ने फिर से पीडिता के घर का दौरा किया और अपने माता-पिता को बाहर रहने के लिए कहा, जबकि उन्होंने बुराइयों से को दूर करने के लिए कुछ धार्मिक भजन सुनाए। लडकी को अकेला पाकर आरोपी ने एक बार फिर उसके साथ दुष्कर्म किया !
पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
स्त्रोत : जागरण