चेन्नई, तमिलनाडु में नशे में धुत चार धर्मांधों ने गश्त पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। यह घटना १४ जून को चेन्नई के कोडम्बक्कम इलाके में हुई थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। आरोपियों की पहचान अजहर, मोहम्मद नवजोत, मोहम्मद रिजवान और सुलेमान के रूप में हुई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार लोगों ने पुलिसकर्मी को पकड रखा है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पुलिस वाला छूटकर भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आरोपियों ने उसके हाथ पकड रखे हैं। सिपाही ने हाथ में डंडा भी ले रखा है। इन लोगों ने सिपाही का वॉकी-टॉकी भी छीन लिया।
Dara huva MUSALMAN assaulted On Duty Cop in Chennai
All were fully drunk, name are Mohd Akbar, Mohd, Rizwan and Suleman
CC @_sabanaqvi @asadowaisi @waglenikhil @RifatJawaid @shehla_rashid @ranaayub @mehboobamufti @MamataOfficial @sardesairajdeep @ReallySwara pic.twitter.com/9ZAnxPXsRW— Ramesh Solanki (@Rajput_Ramesh) June 22, 2019
एएनआई के अनुसार, आरोपी लोग १४ जून की रात को सडक पर हंगामा कर रहे थे, जब उन्हें पुलिसकर्मी ने चेतावनी देते हुए उन्हे वहां से जाने के लिए कहां तब आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ बहस करते हुए पुलिस को पीटना शुरू किया। आरोपियों ने जिस पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की है, उसकी पहचान पोंडी बाजार पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल कार्तिकेयन के रूप में हुई है।
Tamil Nadu: A Policeman in Chennai was allegedly assaulted by 4 men on 14 June. The men were creating ruckus on the road when they were warned by the cop, following which they argued with and assaulted him. The accused have been sent to police remand. pic.twitter.com/vYI4AUqadD
— ANI (@ANI) June 21, 2019
आरोपियों को इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
स्त्रोत : इंडिया टुडे