Menu Close

पहले हिन्दू लडकी को गर्भवती किया, फिर धर्म परिवर्तन और ISIS में काम करने के लिए प्रताडित किया

केरल की २६ साल की हिन्दू युवती को एक मुस्लिम युवक ने पहले प्रेम में फॉंसा। फिर दोनों साथ रहने लगे। जब युवती गर्भवती हो गई और शादी के लिए कहने लगी तो युवक ने उसके सामने इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी। इतना ही नहीं आतंकी संगठन आईएसआईएस के शिविरों में जाकर काम कर पैसे कमाने को कहा। इनकार करने पर उसने हिन्दू युवती को बुरी तरह प्रताडित किया।

मामला तब सामने आया जब पीडिता ने शनिवार (३१ अगस्त) को अपनी व्यथा केरल पुलिस के मुखिया लोकनाथ बेहरा को सुनाई। युवती की शिकायत के बाद पुलिस को आशंका है कि उसका प्रेमी लव जिहाद में शामिल हो सकता। पठानमथिट्टा जिले की पीडिता के अनुसार उसने स्थानीय पुलिस से भी मामले की शिकायत की थी। लेकिन, कार्रवाई नहीं की गई।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना तीन साल पहले की है। तब पीडिता हैदराबाद के एक अस्पताल में काम कर रही थी। उसी अस्पताल में तेलंगाना के मिरियालगुडा का रहने वाला मुस्लिम युवक भी काम करता था। दोनों के बीच प्रेम हुआ।

यह भी पढें : इस्लामिक स्टेट जॉइन कराने के उद्देश्य से २५ वर्षीय महिला का जबरन धर्मांतरण करनेवाले २ जिहादी गिरफ्तार

युवती के अनुसार जब वह युवक से मिली थी तो वह ईसाई था। बाद में उसने इस्लाम कबूल कर लिया। इसके बाद दोनों साथ रहने लगे और युवती गर्भवती हो गई। मुस्लिम युवक ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। युवती ने जब शादी की बात की तो उसने इस्लाम कबूल करने के लिए दबाव बनाया और उसे आईएसआईएस के शिविरों में जाकर नर्स के तौर पर काम करने को कहा ताकि ज्यादा कमाई हो सके।

युवती का कहना है कि उसके इनकार करने पर मुस्लिम युवक अक्सर उसे पीटने लगा। २०१७ में वह उससे अलग हो गई। फिलहाल वह पठानमथिट्टा के रन्नी में रह रही है।

पठानमथिट्टा जिले के पुलिस प्रमुख जे जयदेव का कहना है कि युवती ने जब शिकायत की थी तब वे यहाँ तैनात नहीं थे। अब उसने सीधे राज्य के पुलिस प्रमुख को अपनी शिकायत दी है। उनसे मिले निर्देशों के अनुसार पुलिस आगे जाँच करेगी।

बीते कुछ सालों में केरल की महिलाओं समेत कई युवा आईएस में शामिल हो चुके हैं। श्रीलंका में ईस्टर पर हुए आतंकी हमलों में भी इनमें से कई वांछित हैं। आईएस से संदेह होने के शक में राज्य के कई युवाओं की गतिविधियों पर खुफिया एजेंसियों की भी निगाहें हैं।

स्त्रोत : ऑपइंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *