Menu Close

गोवा : राज्य की महिलाओं को बदनाम करनेवाली वेबसार्इट ‘हूक अप ट्रैवल्स’ के विरोध में कार्रवाई हो !

हिन्दू जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखाद्वारा मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से मांग !

पणजी : हूक अप ट्रैवल्स एक डेटिंग संकेतस्थल है। इस संकेतस्थल के माध्यम से विवाहित और अविवाहित युवकों को डेटिंग कैसे की जाती है, यह सिखाया जाता है ! भारत एक धार्मिक एवं संस्कृतिप्रधान देश है। ऐसे देश में जहां महिलाओं की ओर देवी, माता और बहन के रूप में देखा जाता है ! ऐसा होते हुए भी इस संकेतस्थल के माध्यम से भारत में पाश्चात्त्य कुपरंपरा डेटिंग का प्रसार किया जा रहा है ! इसीके अंतर्गत संकेतस्थल हूक अप ट्रैवल्सद्वारा ‘संभोग हेतु गोवा भारत का एक उचित स्थान है’, ऐसी उद्घोषणा भी प्रसारित की जाती है ! इस संदर्भ में प्रसारमाध्यमों से पोस्ट प्रसारित की जा रही है। २४ जून को गोवा की रणरागिणी शाखा की ओर से गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत को ज्ञापन प्रस्तुत कर गोवा राज्य एवं महिलाओं के प्रति निंदनीय वक्तव्य देनेवाले संकेतस्थल हूक अप ट्रैवल्स पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए तथा इस संकेतस्थल को चलानेवालों के विरोध में कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है !

राज्य आपराधिक अन्वेषण को ज्ञापन प्रस्तुत कर रही (बाईं ओर से) श्रीमती राजश्री गडेकर एवं श्रीमती शुभा सावंत

इस ज्ञापन की एक प्रति राज्य आपराधिक अन्वेषण विभाग को भी दी गई है। रणरागिणी शाखा की श्रीमती राजश्री गडेकर एवं श्रीमती शुभा सावंत ने यह ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस संदर्भ में आपराधिक अन्वेषण विभाग के पुलिस निरीक्षक राजेश जॉब्स ने कहा कि, संकेतस्थल हूक अप ट्रैवल्स पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास चल रहे हैं; किंतु इसके लिए कुछ समय लगेगा। इस संकेतस्थल के विरोध में कार्रवाई की मांग करनेवाला ज्ञापन प्रत्येक राज्य में प्रस्तुत किया जाना चाहिए !

इस ज्ञापन में आगे कहा गया है कि, देवभूमि के रूप में प्रसिद्ध गोवा पर स्वार्थी व्यावसायियों की कुदृष्टि पड गई है और उससे मदिरा, मसाज, रेवपार्टी, नशीले पदार्थों का विक्रय आदि विकृतियों के कारण ‘देवभूमि’ गोवा को ‘भोगभूमि’ के रूप में पहचाना जा रहा है ! ऐसे संकेतस्थलों के कारण युवक एवं विकृत लोगों को अनियंत्रित आचरण की खुली छूट ही मिल रही है ! इससे भावी पीढी को कुसंस्कार मिलते हैं, अपराधों में वृद्धि होती है, परिवार ध्वस्त हो जाते हैं और इसके फलस्वरूप सामाजिक संतुलन बिगड जाता है ! ऐसे संकेतस्थल के कारण भविष्य में किसी महिला के साथ अत्याचार हुए, तो उसके लिए कौन उत्तरदायी होगा ? इस संकेतस्थल के कारण गोवावासियों की भावनाएं आहत हुई हैं ! अतः इस संकेतस्थल ने लेखी क्षमायाचना करनी चाहिए !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *