- महिला के साथ आए हिन्दू संगठन
- मुस्लिम संगठनों में आया उबाल
- थाने में काफी देर चला हंगामा
मेरठ : पहले पति ने दिया तलाक जब महिला ने पति से कहा वह कहां जाए तो पति ने हलाला का दबाव डाला। इस पर महिला ने हलाला पर जाने से मना कर दिया। पति ने जब ज्यादा दबाव डाला तो महिला ने धर्म परिवर्तित कर लिया ! इससे हिन्दू और मुस्लिम संगठन आमने-सामने आ गए हैं। महिला के साथ हिन्दू संगठन खड़े हैं तो महिला के परिजनों के साथ मुस्लिम संगठन हैं ! मुस्लिम संगठन महिला पर फैसला बदलने का दबाव डाल रहे है !
हिन्दू धर्म अपनाने का विरोध
मामला मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र का है। मवाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने पति को तलाक देकर हिंदू धर्म अपना लिया। महिला का आरोप है कि, उसके परिजन उसके फैसले का विरोध जता रहे हैं ! महिला हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची और पुलिस से मामले में शिकायत की। यहां महिला ने अपने परिजनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, परिजनों ने गुरुवार को उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी शादीशुदा महिला का एक हिंदू युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया और अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर लिया। महिला प्रेमी से शादी करना चाहती है, लेकिन परिजन उसके इस फैसले से नाराज हैं। महिला के अनुसार गुरुवार को उसके परिवार के सदस्यों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की और विरोध करने पर मारपीट भी कर डाली !
थाना पहुंचे विहिप नेता सौरभ शर्मा ने बताया कि, महिला ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तित किया है। उसके परिजन उसको प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं महिला का आरोप है कि, उसका पति और उसके परिवारवाले उसके साथ मारपीट करते थे ! उसको कमरे में बंद रखा जाता था। पति ने कई बार बेल्ट से पिटाई की। उसको खाना नहीं दिया जाता था। तलाक उसके पति ने दिया है। अब जबरन हलाला करने का दबाव डाल रहा है ! वह हलाला पर नहीं जाना चाहती, इसलिए उसने धर्म परिवर्तित कर लिया !
स्त्रोत : पत्रिका