नई दिल्ली : राजस्थान सरकार ने पहलू ख़ान और उसके बेटे के ख़िलाफ गैर क़ानूनी तरीक़े से मवेशी ले जाने के आरोप में चार्जशीट दाख़िल की है। पहलू ख़ान की एक अप्रैल २०१७ को कथित गोरक्षकों ने जमकर पिटाई कर दी थी जिसके ३ दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। ये घटना उस समय हुई थी जब वो जयपुर से मवेशी ख़रीदकर हरियाणा के नुंह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो FIR दर्ज की थी। एक FIR पहलू खान की हत्या के मामले में ८ लोगों के ख़िलाफ़ और दूसरी बिना कलेक्टर की अनुमति के मवेशी ले जाने पर पहलू और उसके परिवार के ख़िलाफ़ हुई थी। दूसरे मामले में पहलू ख़ान और उसके दो बेटों के ख़िलाफ़ अब चार्जशीट दाख़िल की गई है। पहलू ख़ान की मौत हो चुकी है ऐसे में उनके ख़िलाफ़ तो केस बंद हो जाएगा, किंतु उनके बेटों के ख़िलाफ़ केस चलेगा।
चार्जशीट के अनुसार, पहलू खान के खिलाफ राजस्थान में गोहत्या और तस्करी को लेकर जारी कानून के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आठों को जमानत मिल चुकी है।
स्त्रोत : इण्डिया टीव्ही