कुमठे : सांगली जिले के तासगांव तहसिल में यहां हाल ही में हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से प्राथमिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आधुनिक वैद्या श्रीमती मृणालिनी भोसलेद्वारा लिए गए इस शिविर में २१ महिलाएं उपस्थित थीं।
इस शिविर में जलना, खरोंच आना, हाथ को मार अथवा अस्थिभंग होने पर त्रिकोणीय कपडे से कैसे बांधना चाहिए, इसके प्रात्यक्षिक दर्शाए गए। इसके साथ ही नाडीपरीक्षण एवं हृदयक्रिया बंद होने पर उसे पुनः चालू कैसे करें, इसके भी प्रात्यक्षिक दर्शाए गए।
उपस्थित महिलाओं ने इस शिविर के माध्यम से बहुत उपयुक्त जानकारी मिलने की बात कही एवं आनेवाले समय में इस संदर्भ में एवं और अधिक जान कर लेने की इच्छा भी व्यक्त की !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात