Menu Close

पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर लगातार जारी है। राज्य के नादिया जिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने कथित तौर पर जय श्री राम का नारा लगाया था। मारे गए युवक की पहचान २४ साल के कृष्णा देबनाथ के रूप में हुई है जिसे नारे लगाने की वजह से एक समूह द्वारा निशाना बनाया गया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।

मामला नादिया जिले में नबाद्वीप के स्वरूपनगर इलाके का है। परिजनों द्वारा सड़क किनारे घायल पड़े कृष्णा को तुरंत ही अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि इसके बाद भी कृष्णा को एआरएस मेडिकल कॉलेज, कोलकाता ले जाया गया। नादिया भाजपा ने इस हत्या के पीछे सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हाथ बताया है।

हत्या के बाद भाजपा समर्थकों ने नबाद्वीप में सड़क जाम कर दी और एक घंटे तक मृतक कृष्णा की लाश लेकर सडक पर बैठे रहे। भाजपा समर्थकों की मांग थी कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कृष्णा देबनाथ की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘एक युवा जिसका नाम कृष्णा देबनाथ था उसकी तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने हत्या कर दी क्योंकि वह जय श्रीराम के नारे लगा रहा था। ममता बनर्जी की खूनी राजनीति का जल्द ही अंत होगा। भगवान कृष्णा के परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’

भाजपा का पुलिस पर आरोप

नबाद्वीप में भाजपा के एक स्थानीय कार्यकर्ता ने समाचार एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए कहा, ‘देबनाथ को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय गुंडों द्वारा पीटा गया क्योंकि वह भगवान राम के नारे लगा रहा था। टीएमसी, भाजपा के हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इसी तरह का व्यवहार कर रही है। हमने सुबह से सड़क जाम की थी क्योंकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *