दमिश्क (सीरिया) : सीरिया में इस्लामिक स्टेट द्वारा चलाए जा रहे आतंकी ट्रेनिंग स्कूलों की नई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें कम उम्र के बच्चे हथियारों के साथ दिख रहे हैं।
‘कैलिफेट कब्स’ नाम की तस्वीरों में करीब 10 साल के बच्चे आर्मी ड्रेस में दिख रहे हैं और उनके हाथों में खतरनाक हथियार भी हैं। नकाब से चेहरा ढंके इन बच्चों के पीछ इस्लामिक स्टेट का बैनर भी लगा है।
इस्लामिक स्टेट के आधिकारिक मीडिया द्वारा इन तस्वीरों के जरिए बताया गया है कि यह कैंप राजधानी दमिश्क के पास ही खोला गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सीरिया के कई इलाकों में इस तरह के कैंप शुरू किए गए हैं, जिनमें बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग दी जा रही है।
ISIS जनरल नकाबपोश बच्चों के हाथ में घातक हथियार एक-47 थमाते हुए।
इस्लामिक स्टेट ‘कैलिफेट कब्स’ नाम से कुछ ऐसे तैयार कर रहा मासूमों की फौज।
बच्चों की फौज से मिलिट्री एक्सरसाइज कराता हुआ इस्लामिक स्टेट का कमांडर।
मस्जिद के भीतर हथियारों से लैस बच्चे एके-47 लोड करना सीखते हुए।
‘जिहादी स्कूल’ में आईएसआईएस कुछ ऐसे दे रहा मासूमों को हथियारों की ट्रेनिंग।
बच्चों को ट्रेनिंग के दौरान जूडो कराटे भी सिखाया जा रहा है।
ट्रेनिंग के दौरान एके-47 से निशाना साधते हुए बच्चे।
ये हाई क्वालिटी तस्वीरें जस्टपेस्ट डॉट इट वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।
एक तस्वीर में एक व्यक्ति बच्चों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता दिख रहा है। उनके पीछे एक मिनी बस खड़ी है, जिस पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा हुआ है।
स्रोत : दैनिक भास्कर