Menu Close

पाकिस्तान में नाबालिग हिन्दू लडकियों के धर्म परिवर्तन के विरोध में कनाडा में फिर से सिंधियों का प्रदर्शन

ओटावा : कनाडा में बसे सिंधी समुदाय की आेर से बडे पैमाने पर पाकिस्‍तान का विरोध किया जा रहा है। कनाडा में बसे सिंधी, पाक में रहने वाली हिन्दु नाबालिग लडकियों के जबरन धर्मांतरण के खिलाफ प्रदर्शन करके पाक को लेकर अपना गुस्‍सा जता रहे हैं। तीन माह के अंदर इस मामले में कनाडा में यह दूसरा विरोध प्रदर्शन है और सिंधी समुदाय की ओर से लगातार जबरन धर्मांतरण के मसले पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पाकिस्‍तान में हिन्दुओं पर अत्‍याचार

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि पाक में बहुत सी सिंधी हिन्दु लडकियों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है। उनका अपहरण हो रहा है और फिर बलात्‍कार जैसे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है।आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘पाकिस्‍तान में बसे सिंधी हिन्दुओं को बहुत ही तकलीफ से गुजरना पड रहा है क्‍योंकि यहां बहुत से केस ऐसे हैं जिनमें लडकियों को अपहरण करके उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा है।’ प्रदर्शनकारियों के हाथ में पोस्‍टर्स और बैनर्स थे जिन पर लिखा था, ‘पाकिस्‍तान में नाबालिग हिन्दु लडकियों का जबरन धर्म परिवर्तन बंद होना चाहिए।’ ‘धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय पर अत्‍याचार बंद करो।’ ‘पाकिस्‍तान हिन्दु लडकियों का अपहरण बंद करो, हिन्दु लडकियों का जबरन धर्मांतरण बंद करो।’

अप्रैल में भी हुआ था प्रदर्शन

अप्रैल माह में भी इस तरह का एक विरोध प्रदर्शन कनाडा में हुआ था। यह प्रदर्शन पाकिस्‍तान में होली के मौके पर हुई घटना के बाद आयोजित किया गया था। उस घटना में सिंध प्रांत में दो लडकियों को घर से अगवा कर लिया गया था। इसके बाद इनके जबरन धर्मांतरण की खबरें आई थीं। भारत की ओर से भी इस घटना पर‍ चिंता जाहिर की गई थी। भारत ने पाकिस्‍तान के विदेश विभाग को एक नोट भेजकर घटना की निंदा की थी। भारत ने प्रधानमंत्री इमरान खान सरकार को अल्‍पसंख्‍यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था।

स्त्रोत : वन इंडिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *