पश्चिम बंगाल : कोलकाता में एक बंगाली टेलीविजन अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि उन्हें बुधवार को उबर (Uber) ड्राइवर ने कैब से नीचे उतार दिया और धमकी दी। अभिनेत्री का नाम स्वास्तिका दत्ता (Swastika Dutta) है और वह बंगाली सीरियल्स की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उन्होंने इस घटना के बारे में फेसबुक पर लिखा और आरोपी ड्राइवर की फोटो भी शेयर की। आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दत्ता (Swastika Dutta) ने बताया कि उन्होंने अपने घर से बुधवार सुबह शूटिंग पर जाने के लिए कैब बुक की थी लेकिन ड्राइवर ने बीच रास्ते में ही कैब कैंसल कर दी। दत्ता ने फेसबुक पर बताया, ‘इस शख्स का नाम जमशेद है और इसने मुझे घर से पिक किया, फिर बीच रोड पर मेरी ट्रिप कैंसल कर दी और मुझे कार से उतर जाने को कहा।’
@Iamswastika based on your complaint we are taking necessary action, be rest assured the culprit will not be spared.
— Kolkata Police (@KolkataPolice) July 10, 2019
अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने कार से बाहर निकलने से मना कर दिया तो उसने कार घुमा ली और उन्हें अपने एरिया में ले गया और गाली दी। दत्ता ने लिखा, ‘वह कार से उतरा और दरवाजा खोलकर उसने मुझे कार से धक्का दे दिया। जब मैंने अपना गुस्सा जाहिर किया और लोगों से मदद मांगी तो उसने मुझे धमकाया और बाकी लडकों को इकट्ठा कर लिया।’ दत्ता ने बताया, ‘ड्राइवर ने कहा कि जो तुम कर सकती हो वो कर लो, देखता हूं कि क्या कर लोगी।’
दत्ता ने बताया, ‘मुझे शूटिंग के लिए देर हो रही थी और यूनिट मेरा इंतजार कर रही थी, इसलिए उस समय मुझे वहां से जाना पडा। बाद में मैंने अपने पिता से बात की और जो कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है, वो मैं करूंगी।’
कोलकता पुलिस ने ट्विटर के जरिए दत्ता को जवाब देते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस एक्शन ले रही है और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले पूर्व मिस इंडिया उशोशि सेनगुप्ता के साथ बाइकर्स गैंग ने बदसलूकी की थी।
स्त्रोत : NDTV इंडिया