Menu Close

मोहाली : हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करते वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार

मोहाली : हिन्दू देवी देवताओं के बारे में गलत व अभद्र भाषा का प्रयोग कर वीडियो बनाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फेज-१ पुलिस स्टेशन में गणेश महाेत्सव कमेटी के चेयरमैन रमेश दत्त व उनके साथी राजीव कुमार ने शिकायत की थी। इसके बाद मोहाली गांव में रहने वाले तहजीव आैर आरिफ जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, के खिलाफ २९५ए, २९४, ५०६ व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ।

इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहाली गांव में किराए पर रहने वाले आरीफ को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी आरीफ ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। जबकि वीडियो में बोलने वाला तहजीव इस समय फरार चल रहा है। पुलिस उसे पकडने के लिए छापेमारी कर रही है। करीब ३८ सैकेंड की इस वीडियो को तहजीव और आरिफ ने मिलकर तैयार किया है।

दोनों ने हिन्दू लोगों व उनके देवी-देवताओं के बारे में काफी गलत भाषा व शब्दों का प्रयाेग किया है। गुरुवार सुबह इन्होंने अपने कमरे में इस वीडियो को रिकॉर्ड कर वायरल किया है। जब यह वीडियो वायरल हुई तो मोहाली गांव के ही एक शख्स ने बोलने वाले तहजीव को पहचान लिया और गणेश महोत्सव के चेयरमैन रमेश दत्त काे सूचित किया। रमेश दत्त ने यह वीडियो देखी और उसके बाद अपने साथियों को बताया। यही नहीं उसके बाद अन्य हिन्दू संगठन भी इकट्ठे हुए। इन सब ने मिलकर फेज-१ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *