Menu Close

‘हिंदू राज्य’ हिमाचल में नहीं घुस सकेंगे मुस्लिम और ईसाई

वीएचपी हिमाचल को घोषित करेगी हिंदू राज्य

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) : विश्व हिंदू परिषद ने अगले साल मार्च और अप्रैल में होने वाले अपने सम्मेलनों में हिमाचल को हिंदू राज्य घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। चार मई २०१५ को विश्व हिंदू परिषद शिमला में ४० हजार लोगों को जमा कर इस संकल्प को दोहराएगी। इसके अलावा परिषद की २०१५ तक भव्य राम मंदिर बनाने की भी योजना है।

परिषद के राज्य संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा है कि हिमाचल के हिंदू राज्य घोषित होने के बाद किसी भी मुस्लिम या ईसाई को इस प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस समय विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का ५०वां स्वर्णिम वर्ष चल रहा है और ऐसे में हिंदू शक्ति विजय योद्धाओं को तैयार करने का फैसला लिया गया है। इसके लिए देश में पांच लाख लोगों को परिषद से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। परिषद जल्द ही इसके लिए सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू कर देगी।

उन्होंने दावा किया कि लव जिहाद के नाम पर मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को भगाकर ले जा रहे हैं और हिंदू लड़कियों को विदेशों में बेचा जा रहा है। अभी तक हिमाचल से ही १६ लड़कियों को भगाया जा चुका है।

स्रोत : नवभारत टार्इम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *