Menu Close

मंगलुरू : सनातन संस्थाद्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव को धर्मांधों का विरोध !

‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के संदर्भ में कार्यक्रम का आयोजन करनेवालों के विरोध में देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट करें !’ – जिहादी संगठन एसडीपीआई (SDPI) की हरी फुत्कार

  • १५ मिनटों में ७५ करोड़ हिन्दुओं को मिटाने की धमकी देनेवाले ओवैसी के भडकाऊ सभाओं के संदर्भ में एक शब्द भी न बोलनेवाला धर्मांध संगठन एसडीपीआई हिन्दुओं के गुरुपूर्णिमा महोत्सव पर आपत्ति जताती है, इसे ध्यान में लें !
  • क्या कभी एसडीपीआई को कश्मीर में सैनिकों पर पथराव करनेवाले धर्मांधों का कृत्य देशद्रोही लगा है ? उसके विरोध में उन्होंने कभी आवाज क्यों नहीं उठाई ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात

मंगलुरू : संपूर्ण देश में कई बमविस्फोट के प्रकरणों में, साथ ही विचारकों की हत्याओं में सहभागी सनातन संस्था के नाम से एस.डी.एम. विधिज्ञ महाविद्यालय में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया था। (आधारहीन आरोप लगानेवाला जिहादी संगठन एसडीपीआई ! पुलिस प्रशासन को इसी संगठन पर देशद्रोह का आरोप प्रविष्ट कर इस संगठन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस कार्यक्रम में हिन्दू राष्ट्र स्थापना का सूत्र रखा गया। यह कार्यक्रम संविधान के विरोध में और देश के लिए घातक है ! अतः इस कार्यक्रम का आयोजन करनेवालों के विरोध में देशद्रोह का आरोप प्रविष्ट किया जाना चाहिए ! एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रैटीक पार्टी ऑफ़ इंडिया) के दक्षिण कन्नड जिला समिति ने ऐसे हरे फुत्कार छोडे हैं ! (हिन्दू राष्ट्र स्थापना की मांग करना संविधान की किस धारा के अनुसार देशद्रोह प्रमाणित होता है, यह भी एसडीपीआई ने बताना चाहिए था ! संविधान और कानून के बिना किसी अध्ययन से इस प्रकार की उच्छृंखल मांग करनेवाला यह संगठन ही लोकतंत्रविरोधी है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

एसडीपीआई के दक्षिण कन्नड जिलाध्यक्ष अफावुल्ला जोकट्टे

१. एसडीपीआई के दक्षिण कन्नड जिलाध्यक्ष अफावुल्ला जोकट्टे ने कहा कि, भारत एक गणतंत्र, धर्मनिरपेक्ष, साथ ही सभी धर्म, जाति एवं पंथों के आचार-विचारों को समाहित करनेवाला और ‘विविधता में एकता’ रहनेवाला देश है ! संविधान ने इस देश को किसी एक धर्म का राष्ट्र मानने की अनुमति नहीं दी है ! (क्या एसडीपीआई ने कभी इस देश में इस्लामिक स्टेट का राज्य लाने के इच्छुक इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का और कश्मीर के जिहादी आतंकियों का विरोध किया है ? अथवा क्या केवल उन्हें ही संविधान के विरोध में आतंकवादी गतिविधियां चलाने की अनुमति है, ऐसा एसडीपीआई का मानना है ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) ऐसा होते हुए भी गुरुपूर्णिमा के नाम पर इस देश के संविधान, साथ ही यहां की धर्मनिरपेक्षता की व्यवस्था के विरोध में लोकतांत्रिक राष्ट्र को हिन्दू राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। अतः पुलिस एवं जिला प्रशासन को तत्परता के साथ इस कार्यक्रम के आयोजक, साथ ही उन्हें इस कार्यक्रम के लिए स्थान उपलब्ध करानेवाले एस.डी.एम. विधिज्ञ महाविद्यालय के कार्यकारी मंडल के विरोध में देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उन्हें बंदी बनाने की कार्रवाई की जानी चाहिए !

२. अफावुल्ला जोकट्टे ने आगे कहा कि, मंगलुरू में यह इस प्रकार का कोई पहला ही कार्यक्रम नहीं था ! कुछ मास पूर्व सभी सार्वजनिक स्थानों पर हिन्दू राष्ट्र स्थापना कार्यक्रम के भित्तीपत्रक लगाए जाने के संदर्भ में एसडीपीआई ने पुलिस एवं जिला प्रशासन से मिलकर सनातन संस्था के इस देशविरोधी कार्यक्रमों की ओर ध्यान आकर्षित किया था; परंतु जिला प्रशासनद्वारा इसकी उपेक्षा की जाने से यह कार्यक्रम पुनः संपन्न हुआ है ! (सनातन संस्था लोकतांत्रिक पद्धति से ही सभी प्रकार की सरकारी अनुमतियां लेकर ही अपना हरएक उपक्रम चलाती है ! अतः भले ही किसी ने चाहे कितनी भी बार कार्यक्रम को अनुमति न देने की मांग की हो, तो भी वह केवल हिन्दूद्वेष के कारण ही है, यह सरकारी यंत्रणाओं के भी ध्यान में आता है, यह बात एसडीपीआई ध्यान में लें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. देश में, साथ ही राज्यों में विचारकों की हत्याएं करनेवाले सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं ने मंगलुरू में ही शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण लेने की बात जांच में उजागर हुई है ! (कई हिन्दुत्वनिष्ठों की हत्याओं में धर्मांधों का हाथ होने की बात जाननेवाले और फिर भी उस संदर्भ में कुछ भी न बोलनेवाले सनातन की आलोचना करते हैं, इसमें आश्चर्य कैसा ? कौन कैसा है, इसे जनता भली-भांति जानती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) ऐसा होते हुए भी पुलिस प्रशासन ने इस देशविरोधी संगठन को कार्यक्रम की अनुमति दी कैसे ?, इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन स्पष्टीकरण दें ! (ऐसा कहीं भी स्पष्ट न होते हुए भी झूठ बोल कर सनातन संस्था को बदनाम करनेवाली एसडीपीआई के विरोध में सनातन संस्था क़ानूनी कार्रवाई के संदर्भ परामर्श ले रही है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

(संदर्भ : दैनिक वार्ता भारती, कर्नाटक)

Read this : 

Hindu Janajagruti Samiti calls for ‘Hindu Nation’
ANTI-CONSTITUTIONAL BANNER PUT UP IN MANGALURU CITY

Daily ‘Vartha Bharati’ in Karnataka run by fanatics spews poison at Sanatan

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *