Menu Close

हिन्दू अपना संगठन बढाकर हिन्दू धर्म को जानकर लें ! – श्री. सचिन जोशी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनानी नरवीर ‘बाजीप्रभु देशपांडे’ स्मृतिदिवस

कुंभारी (जिला सोलापुर, महाराष्ट्र) में नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे बलिदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

कुंभारी : नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे के त्याग एवं बलिदाना को ध्यान में रख कर हम हिन्दुत्व का कार्य करेंगे ! ‘संगठन’ ही धर्म पर हो रहे आघातों का एकमात्र समाधान है ! हिन्दू अपना संगठन बढाकर हिन्दू धर्म को जानकर लें ! राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री. सचिन जोशी ने ऐसा प्रतिपादित किया। नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे बलिदान दिवस पर १७ जुलाई को यहां आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे।

उपस्थित मान्यवर एवं धर्मप्रेमी

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला सरसंयोजक श्री. विश्वनाथ जवळगे, रा.स्व. संघ के श्री. धीरज छापेकर, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन बुणगेसहित ४० से भी अधिक धर्मप्रेमी एवं राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे।

बजरंग दल के जिला सरसंयोजक श्री. विश्वनाथ जवळगे ने कहा, ‘‘केवल हिन्दू धर्म ही संपूर्ण विश्व में शांति प्रस्थापित कर सकता है ! कुंभारी के धर्मप्रेमियों ने उत्स्फूर्तता से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित धर्मप्रेमियों ने हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली और उत्स्फूर्तता से ‘हर हर महादेव’, ’जयतु जयतु हिन्दू राष्ट्रम्’, भारतमाता की जय हो’ ऐसी घोषणाएं दीं ! हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मिनेश पुजारे ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया।

क्षणिका : इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से क्रांतिकारकों की फलक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

नरवीर बाजीप्रभु का हिन्दवी स्वराज्य के लिए किए गए त्याग का स्मरण रखकर ईश्वरीय राज्य की ओर अग्रसर होंगे ! – श्री. राजन बुणगे, हिन्दू जनजागृति समिति

जिस प्रकार से नरवीर बाजीप्रभु ने हिन्दवी स्वराज्य के प्रति श्रद्धा और निष्ठा रखकर अपने शौर्य का परिचय दिया, उसी प्रकार से हम सुराज्य हेतु विचार एवं शरीर की मर्यादाएं न रखते हुए ईश्वरी राज्य की ओर अग्रसर होंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *