बांग्लादेश हिन्दू बुद्धिस्ट क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल (एचबीसीयूसी) की आयोजन सचिव प्रिया साहा ने ट्रंप से मुलाकात में कहा था कि, बांग्लादेश से अल्पसंख्यक समुदाय के ३.७ करोड लोग लापता हैं !
अल्पसंख्यक हिन्दुओं की दुर्दशा बयां करनेवाली महिला पर बांग्लादेश में देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा। इस हिन्दू महिला ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा था कि, उसके देश में अल्पसंख्यकों को प्रताडित किया जा रहा है। यह महिला हैं, बांग्लादेश हिन्दू बुद्धिस्ट क्रिश्चियन यूनिटी काउंसिल (एचबीसीयूसी) की आयोजन सचिव प्रिया साहा !
बांग्लादेश के सडक परिवहन मंत्री एवं सत्तारूढ अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादर ने महिला को झूठी बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला चलाए जाने की जानकारी दी ! साहा ने १९ जनवरी को ह्वाइट हाउस में आयोजित एक बैठक में भाग लिया था।
Watch: Minority leader from Bangladesh asks US President @realDonaldTrump to protect minorities from Islamic fundamentalists, says 37 million 'Hindus, Christians and Buddhists have disappeared' pic.twitter.com/5FtDtiY0hu
— DNA (@dna) July 20, 2019
इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही साहा बांग्लादेश की बहुसंख्यक आबादी के निशाने पर हैं ! वीडियो में वह खुद को बांग्लादेशी नागरिक बताती दिख रही हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति से कहती हैं कि, अल्पसंख्यक समुदाय के ३.७ करोड लोग बांग्लादेश से लापता हो गए हैं ! उन्होंने इन्हें गैर कानूनी तरीके से जेल में कैद रखने या हत्या किए जाने का शक जताया।
साहा उन पॉंच बांग्लादेशियों और दो रोहिंग्या शरणार्थियों में से एक थीं जिन्हें ढाका के अमेरिकी दूतावास ने व्हाइट हाउस भेजा था। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कादर ने कहा, “महिला झूठी है और जान- बूझकर देशद्रोही टिप्पणी की है ! उनका बयान पूरी तरह गलत हैं। इससे कोई भी सहमत नहीं होगा ! उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाएगा। इस संबंध में कार्रवाई चल रही है। हमें निश्चित रूप से उनके खिलाफ कदम उठाना चाहिए और हम इस प्रक्रिया में आगे बढ रहे हैं, क्योंकि एक बांग्लादेशी नागरिक होने के बावजूद उन्होंने झूठी, जान-बूझकर, देशद्रोही टिप्पणी की !”
स्त्रोत : ऑप इंडिया