बिजनौर : छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के धर्मांध आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना कोतवाली शहर के चौकी क्षेत्र में एक गांव निवासी छह साल की बच्ची को एक वृद्ध गुरुवार को बहला-फुसलाकर कर जंगल ले गया।
आरोप है कि वहां बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के चीख सुनकर लोग मौके पर पहुंचे गए। इस पर आरोपित अर्धनग्न अवस्था में जंगल में भाग गया था। पुलिस ने मौके से उसका पजामा भी बरामद कर लिया था। पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर आरोपित अहमद के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था।
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को बैराज रोड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की उम्र ६० साल है। उसकी इस करतूत से हर कोई हैरान है।
स्त्रोत : जागरण