- गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना इलाके का मामला
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाडी की पहचान कर रही पुलिस
गोरखपुर : चिलुआताल थाना इलाके में बरगदवां पुलिस चौकी के समीप पशु तस्करों ने गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया। जिससे दरोगा व सिपाही बाइक से गिरकर घायल हो गए। पुलिसकर्मी पशुओं से भरी गाडी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। मामले का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस तस्करों व गाडी की पहचान करने में जुटी है। एसपी का दावा है कि, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बरगदवां पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा चंदन खरवार व सिपाही महेंद्र कुमार रात में दो बजे के आसपास मोहरीपुर, महेसरा की तरफ से गश्त करते हुए चौकी पर लौट रहे थे। लेकिन नकहा क्रॉसिंग के समीप एक गाडी आते हुए दिखाई दी। पुलिस कर्मियों ने चालक को रुकने का इशारा किया। इसी दौरान गाडी पर सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। अचानक हुई पत्थरबाजी में दरोगा व सिपाही घायल हो गए।
एसएसपी डॉक्टर सुनील गुप्ता का कहना है कि, दरअसल शुक्रवार की देर रात में चेकिंग के दौरान पशु तस्करों की पत्थरबाजी में सिपाही के सिर पर चोट लगने से घायल हुआ है। जबकि हेलमेट लगाने की वजह से दारोगा चोटिल नहीं हुआ है। एसएसपी के अनुसार बाहर के पशु तस्करों के गैंग ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। सीसीटीवी सामने आने के बाद यह मामला सामने आया है। एसएसपी ने दावा करते हुए कहा है कि, इसके पहले कई पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इस बार भी पुलिसकर्मियों पर हमला करनेवाले शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्रोत : दैनिक भास्कर