Menu Close

पाकिस्तान नहीं भारत के इस गांव में ७०० धर्मांधों के डर के साए में जी रहे है १५० हिन्दू

अल्पसंख्यक समुदाय डरा हुआ है एेसा कहनेवाले क्या अब इस गांव में हिन्दुआें की इस स्थिती के विषय में कुछ कहेंगे ? – सम्पादक, हिन्दुजागृति

नई देहली : उत्तर प्रदेश के बरेली में हिंदू डरे हुए हैं और आरोपों के अनुसार ये डर है मुस्लिम परिवारों से। हालात ये है कि अब हिंदू धर्म परिवर्तन तक की धमकी देने लगे हैं और अपना घर जमीन छोडकर पलायन करने की बात कह रहे हैं। इनका आरोप बेहद चौंकाने वाले हैं। मामला देहली से लगभग ३०० किलोमीटर दूर बरेली के मिल्क पिछोडा गांव का है।

यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गांव में रहने वाले हिंदू परिवार बहुत संगीन आरोप लगाते दिख रहे हैं। दरअसल दावा किया जा रहा है कि मिल्क पिछोडा गांव में लगभग ७०० मुस्लिम हैं जबकि हिंदू केवल १५० और आरोपों के अनुसार इसी का फायदा उठाकर बहुसंख्यक मुस्लिम हिंदू परिवारों पर अत्याचर करते हैं।

इस पूरे विवाद की वजह ग्राम समाज की जमीन पर बना एक मंदिर है जो गांव वालों के अनुसार लगभग ५० साल पुराना है। गांववालों का दावा है कि वो इस जगह पर छोटा मंदिर बनाना चाहते हैं लेकिन यहां रहने वाले मुस्लिम ऐसा होने नहीं दे रहे। इतना ही नहीं, गांव में रहने वाली हिंदू महिलाओं का आरोप है कि जब ये लोग इस मंदिर में पूजा करने जाती हैं तो मुस्लिम समुदाय के लोग इनसे छेडखानी करते हैं।

हिंदूआें का आरोप है कि मामले की शिकायत इलाके के मौजूदा विधायक से लेकर एसडीएम और पुलिस से भी कर चुके हैं लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अब गांव के हिंदू परिवार यहां तक कह रहे हैं कि अगर इनकी गुहार पर जल्द फैसला नहीं हुआ तो ये धर्म परिवर्तन तक कर लेंगे। कुछ पलायन करने का भी फैसला कर चुके हैं।

वहीं पुलिस के अनुसार मंदिर बनाने के लिए गांव में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग झूठ बोल रहे हैं। उत्पीडन, छेडखानी और मंदिर ना बनने को लेकर मारपीट जैसे दावे भी बेबुनियाद हैं।

बरेली जिला मुख्यालय से लगभग ७० किमी दूर मिल्क पछौडा गांव वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत की बहेड़ी विधानसभा में आता है। अब यहां रहने वाले लोग सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं। साथ ही धमकी दे रहे हैं कि अगर इनकी किसी ने नहीं सुनी तो धर्म परिवर्तन और पलायन करना ही इनका आखिरी रास्ता होगा।

स्त्रोत : इंडिया टीवी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *