चैत्र कृष्ण ६, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदुओ, आपके श्रद्धास्थानोंका अनादर करनेका साहस न हो, ऐसी प्रतिमा निर्माण करनेके लिए छत्रपती शिवाजी महाराजके गुणोंको अपनाइए !
गडहिंग्लज (जनपद कोल्हापुर), – यहांके चर्च मार्गपर रहनेवाले अभियंता एवं ईसाई समाजके प्रमुख संतान बारदेस्कर (आयु ५० वर्ष ) ने छत्रपती शिवाजी महाराजके विषयमें अपशब्द का प्रयोग किया । इसलिए संतप्त हिंदुत्वनिष्ठोंने संतानको फटकारा । तदुपरांत पुलिस थानेमें संतानने सभी हिंदुत्वनिष्ठोंसे क्षमायाचना की । (इस देशके राजनेताओंद्वारा किए जानेवाले चापलूसीके कारण ही ईसाई एवं मुसलमान उद्दंड हो गए हैं । अत: वे छत्रपती शिवाजी महाराजके विषयमें अपशब्द कहनेका दुस्साहस करते हैं । ऐसे ईसाईको फटकारनेवाले गडहिंग्लज (जनपद कोल्हापुर) के धर्माभिमानी हिंदुओंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
१ . गत वर्ष यहांके मराठा मंडलद्वारा छत्रपती शिवाजी महाराजके पुतलेकी नींव रखनेका समारोह आयोजित किया गया था ।
२ . इस कार्यक्रममें अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियोंके साथ संतानने ५१ सहस्र रुपयोंका दान देनेका आश्वासन दिया था ।
३ . उसके अनुसार ३० मार्च २०१३ को सुबह ११ बजे श्रीशिवप्रतिष्ठानके सर्वश्री राहुल शिंदे, आप्पासाहेब शिवणे एवं अन्य कार्यकर्ता संतानके पास उस धनराश्की मांग करनेके लिए गए ।
४ . संतानने उस धनराशिको देना अस्वीकार किया । (हिंदुओ, ईसाईयोंके सत्य स्वरूपको पहचानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) तदुपरांत हिंदुत्वनिष्ठोंसे चर्चा करते समय उन्होंने छत्रपती शिवाजी महाराजके विषयमें अपशब्दका प्रयोग किया एवं हिंदुत्वनिष्ठोंसे अत्यंत अनुचित पद्धतिसे वार्तालाप किया । इसलिए हिंदुधर्माभिमानी संतप्त हुए ।
५ . उन्होंने संतानको फटकारा जिससे वादविवाद बढ गया ।
६ . इस अवसरपर हिंदुत्वनिष्ठोंपर आरोपपत्र प्रविष्ट करने हेतु संतान पुलिस थानेमें गए । (उद्दंड ईसाई ! अल्पसंख्यक होनेसे पुलिस एवं प्रशासन ईसाईयोंका ही पक्ष लेंगे, इस बातकी निश्चिती होनेके कारण ही ईसाई इस प्रकारसे हिंदुओंके श्रद्धास्थानोंका अनादर कर हिंदुओंके ही विरोधमें आरोप प्रविष्ट करनेके लिए जाते हैं । इसस्थितिमें परिवर्तन करने हेतु हिंदू राष्ट्रका निर्माण अनिवार्य है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
७ . उस समय ८० से अधिक धर्माभिमानी हिंदू संतानके विरोधमें परिवाद (शिकायत) देने हेतु पुलिस थानेमें सम्मिलित हुए थे ।
८ . पुलिस थानेमें पुलिस निरीक्षक अनिल कदमके साथ संतान एवं हिंदुत्वनिष्ठोंमें विचार-विमर्श हुआ । हिंदुत्वनिष्ठोंने संतानकी चूक बताकर उसपर कठोर कार्यवाही करनेकी मांग की ।
९ . कदमने बताया कि हिंदुओंकी धर्मभावनाओका अनादर हुआ है । अतः संतानने हिंदुओसे हाथ जोडकर क्षमायाचना की ।
१० . इस अवसरपर राष्ट्रवादी कांग्रेसके नगरसेवक श्री.किरण कदम, श्री.वसंत येमगेकर, उपनगराध्यक्ष श्री कुराडे , शिवसनाके नगरप्रमुख श्री.सागर कुराडे, मनसेके तहसील प्रमुख श्री.नागेश चौगुले, धर्माभिमानी श्री.संदीप भोसले, हिंदू जनजागृति समितिके श्री.अजित धुळाज आदि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात