Menu Close

महाराष्ट्र : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे की स्मृति का अभिवादन !

नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे स्मृतिदिवस

पावनखिंड में नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे का अभिवादन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं धर्मप्रेमी

मलकापुर (जिला कोल्हापुर) : नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे के स्मृतिदिवस के उपलक्ष्य में अर्थात १७ जुलाई को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से वीर बाजीप्रभु के समाधीस्थल पर उनका अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री रमेश पडवळ, जितेंद्र पंडित, विक्रांत मोरबाळे, हिन्दू जनजागृति समिति के वैद्य संजय गांधी एवं श्री. प्रसाद कुलकर्णी उपस्थित थे। उन्होंने पावनखिंड का इतिहास बतानेवाली शेड की दुःस्थिति देखकर खेद व्यक्त किया।

समिति के वैद्य संजय गांधी ने कहा, ‘‘केवल २५० मावलों (छत्रपति शिवजी महाराज के सैनिक) को साथ में लेकर नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे एवं फुलाजीप्रभु देशपांडे ने इस घाटी में युद्ध किया। यह क्षेत्र अब एक स्मृतिस्थल बन गया है ! हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से विगत अनेक वर्षाें से ऐसे स्वामीनिष्ठ सैनिकों का अभिवादन किया जा रहा है !’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *