अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की जांच में गुजरात एटीएस ने बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया है। गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वैड ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी और २००२ में अक्षरधाम मंदिर में हमले के आरोपी यासीन बट को गिरफ्तार कर लिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद से यासीन बट साउथ कश्मीर के अनंतनाग से पकडा गया है। जिसे गुजरात एटीएस की स्पेशल टीम अहमदाबाद लेकर आयी है।
#Akshardham हमले के मुख्य आरोपी को अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया
2002 हमले के मुख्य सूत्रधार आतंकी को गुजरात @ATS ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया
हमले के बाद, आतंकवादी PoK में छिपा था @DDNewsHindi pic.twitter.com/cWYjIb8Tnq
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) July 26, 2019
दरअसल २४ सितंबर २००२ में गांधीनगर के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में २ आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें कम से कम ३० लोग मारे गये थे। एनएसजी के कमांडो की मदद से करीब १२ घंटे के ऑपरेशन के बाद आतंकियों को मार गिराया गया था। इसी हमले में यासीन बट ने मारे गये आतंकियों की मदद की थी।
स्त्रोत : JK Now