उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस ने बसपा विधायक रुचि वीरा के फार्म हाउस पर देर रात छापा मारकर गोकशी के आरोप में ६ लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि ७ लोग फरार हो गए। पुलिस ने गोकशी के मामले में १३ आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है !
बिजनौर के फार्महाउस में गोकशी का सनसनीखेज मामला ….@bijnorpolice की लापरवाही ….पूर्व MLA रुचिवीरा के फार्महाउस का मामला ।@News1IndiaTweet pic.twitter.com/g2PJeWDx4i
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) July 25, 2019
एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा के अनुसार, थाना कोतवाली शहर बिजनौर के झाकडी बांगर गाँव के पास कई बीघा जमीन पर पूर्व सपा विधायक रुचि वीरा का फॉर्म हाउस है। पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि पूर्व विधायक के फार्म हाउस में काफी समय से गोकशी का धंधा चल रहा है ! गुरुवार (जुलाई २५, २०१९) को पुलिस इलाके में गश्त लगा रही थी कि; एक मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तकरीबन १२ से १३ लोगों को गाय काटते पाया। इस मामले में ६ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ७ अन्य चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए। मौके से करीब २ क्विंटल गोमांस और छुरे आदि बरामद हुए !
एसपी ने बताया कि; घटनास्थल पर जो माँस, सींग और चमडा जब्त की गई है, शुरुआती जाँच में ये पुष्टि होती है कि, वो गाय के ही हैं ! हालाँकि, बरामद शरीर के अंगों और माँसों के नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इसकी जाँच की जा रही है।
आरोपितों की पहचान शकू, जाहिद, ओसफ, जुबैर, गुफरान, नेमुद्दीन, नानू, शकील, नवीन, तस्लीम, रईस, फेम और अबरार के रूप में हुई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से शकू, जाहिद, ओसफ, जुबैर, नानू और तस्लीम को गिरफ्तार किया गया है। इस गोकशी के मामले में पुलिस बसपा विधायक रुचि वीरा के खिलाफ भी संलिप्तता की जाँच कर रही है। विधायक की संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रही है !
रुचि वीरा के पति और जिला पंचायत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष उदयन वीरा ने कहा, “हमारा गो-वध से कोई लेना-देना नहीं है ! यह सच है कि झाकरी बांगर में हमारा फार्म है। हमने वहाँ एक चौकीदार रखा है। उसके पास ही उसकी चाबी रहती है। गोहत्या करनेवाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जहाँ भी नापाक हरकतें हो रही हैं, उसे रोकना पुलिस का काम है !”
पुलिस के अनुसार, साकू रुचि का चौकीदार है और उसकी की मिलीभगत से चोरी छिपे गोकशी कराई जा रही थी ! हालाँकि, रुचि वीरा साकू को अपना चौकीदार मानने से इनकार कर रही है। रुचि ने लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी !
स्त्रोत : ऑप इंडिया