Menu Close

असम : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १५ सहस्र बाढपीडितों को आपातकालीन सहायता

असम में भीषण बाढ स्थिति

आपातकालीन सहायता दल के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. जयदीप पटवा (दाईं ओर से पहले)

बोंगाईगांव (असम) : असम में पिछले कुछ दिनों से हो रही मुसलाधार वर्षा के कारण बाढ आई हुई है, जिसके कारण ३३ में से ३० जिलें प्रभावित हुए हैं ! इस कारण हिन्दू जनजागृति समिति के यहां के कार्यकर्ता श्री. जयदीप पटवा ने समिति की ओर से आपातकालीन सहायता दल को साथ लेकर धुबरी के बाढपीडितों के लिए खाद्यपदार्थ और पेयजल का वितरण किया। १५ सहस्र बाढपीडितों ने इस सहायता का लाभ उठाया।


इस कार्य में कोक्राझार की हिन्दू संथाल संस्कृति सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष श्री. जेठ हसदा एवं कार्यकर्ता श्री. बाबूसाहेब टुडू, धुबरी के समिति के धर्मशिक्षा वर्ग में आनेवाले श्री. आशुतोष महातो एवं श्री. कारण सह इस उपक्रम में सम्मिलित हुए। इस उपक्रम हेतु ‘मारवाडी महिला समिति’ एवं अन्य धर्मप्रेमियों ने सहायता की।

बाढपीडितों की दुःस्थिति

१. अपनी और पशुओं की जान बचाने हेतु लोग ऊंचे स्थान पर जाकर रह रहे हैं !

२. कई दिनों से नगर की यातायात की व्यवस्था बंद है। उससे खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। सर्वत्र बिजली और पेयजल की उपलब्धता नहीं है, साथ ही पिछले ३ दिनों से लोगों को भोजन और पेयजल भी नहीं मिला था !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *