बच्ची के पिता ने आरोपित इमाम मुनीर अहमद के खिलाफ थाना नवाबगंज में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उसे रामपुर जनपद से गिरफ्तार कर लिया।
बरेली जिले के नवाबगंज की एक मस्जिद में ८ साल की मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है ! आरोप है कि, मस्जिद गई आठ साल की छात्रा के साथ वहीं के इमाम ने बुरी नीयत से दबोच लिया और फिर अश्लील हरकतें करने लगा। इसके बाद इमाम ने बच्ची को डरा धमका कर घर भेज दिया। बच्ची घर में डरी-सहमी गुमसुम रहने लगी और वह रोती रही। परिजनोंद्वारा बार-बार पूछने पर बच्ची ने दो दिन इसके बारे में बताया। मासूम के साथ अश्लील हरकत होने से लोग भडक उठे और मजिस्द पहुँच गए। हालाँकि तब तक आरोपित इमाम मस्जिद से फरार हो चुका था !
यह भी पढें : १५ साल की बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म करनेवाले रेपिस्ट साजिद को २० साल की कैद
इसके बाद बच्ची के पिता ने आरोपित इमाम मुनीर अहमद के खिलाफ थाना नवाबगंज में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और सोमवार (जुलाई २९, २०१९) को उसे रामपुर जनपद से गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, ये घटना नवाबंगज के दयालपुर कस्बा में चौपलावाली मस्जिद की है।
यह भी पढें : बिजनौर : ६ साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करनेवाला ६० साल का अहमद गिरफ्तार
मस्जिद में कस्बे के ही एक व्यक्ति की ८ वर्षीय बच्ची अरबी भाषा पढने जाती थी। शुक्रवार (जुलाई २६,२०१९) को जब बच्ची मस्जिद में गई तो बच्ची को अकेला देख वहाँ के इमाम मुनीर अहमद ने छेडछाड की ! २ दिन बाद जब मासूम ने इसके बारे में बताया तो सब हैरान और आक्रोशित हो गए। इसी आक्रोशित भीड को आता देखकर आरोपित इमाम मुनीर अहमद मस्जिद छोडकर फरार हो गया। हालाँकि, अब वह पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया