बेंगलुरू : कर्नाटक में सत्ता संभालते ही येदियुरप्पा सरकार ने फैसला लेते हुए कन्नड़ और संस्कृति विभाग को टीपू सुल्तान जयंती नहीं मनाने का आदेश दिया है । सोमवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश में पिछली जेडीएस-कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के विरोध के बाद भी टीपू जयंती पर कार्यक्रम किया था। राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि प्रदेश में टीपू जयंती मनाने की कभी परंपरा नहीं रही है और इसलिए हमने इसे नहीं मनाने का फैसला किया।
स्त्रोत : जी न्यूज