पानीपत में लव जिहाद मामले में युवक-युवती को देहली से पकड़ा गया। पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आवास में ही युवती के बयान दर्ज कराए हैं !
पानीपत (हरियाणा) : हथवाला गांव से एक धर्मांध युवक के साथ भागनेवाली युवती को ११ दिन बाद सीआइए-२ ने देहली शहादरा स्थित क्रास रीवर मॉल से बरामद किया। आरोपित युवक को भी देहली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने युवती का सामान्य अस्पताल में मेडिकल कराया। समालखा न्यायालय में पेश करने के बजाय सब डिविजन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट समालखा गायत्री देवी के पानीपत स्थित आवास पर पेश किया। युवती के १६४ के बयान दर्ज किए गए। सूत्रों का कहना है कि; युवती ने बताया कि, आरोपित युवक उसे बहका कर घर से ले गया था। उसका धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करना चाहता था। पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है !
बुआ के साथ गई युवती
पुलिस ने माता-पिता को पानीपत बुलाकर युवती से मुलाकात कराई। युवती सहमी हुई है। युवती की इच्छा के अनुसार उसे बुआ के पास भेज दिया गया है। पुलिस गांव के बस अड्डा, मदरसा और मस्जिद पर तैनात है, ताकि अप्रिय घटना न हो !
१८ जुलाई को घर से गई थी युवती
१८ जुलाई की रात युवती दादी और भाई को नींद की गोली देने के बाद डेढ़ लाख रुपये और जेवरात लेकर गांव के मुस्लिम युवक के साथ गई थी। पिता ने गांव के युवक शाबिर पर युवती को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया। घटना के ५ दिन बाद भी युवती को बरामद नहीं करने और पुलिसद्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर ग्रामीणों ने गत २३ जुलाई को गांव के बस अड्डे पर विरोध किया।
हैदराबाद में छिपे थे दोनों
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवक व युवती का पीछा कर रही थी। दोनों हैदराबाद में छिपे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों वहां से निकल गए। हैदराबाद के एक मौलवी ने पुलिस को बताया कि, दोनों ने देहली के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। पुलिस भी दूसरी फ्लाइट से कुछ देर बाद देहली पहुंच गई। तब तक युवक-युवती एयरपोर्ट से निकल चुके थे। बाद में देहली के शाहदरा के एक मॉल में पुलिस को युवती मिल गई।
स्रोत : जागरण