Menu Close

नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे ! हिन्दू जनजागृति समिति के वक्ताओं ने किया धर्मप्रेमियों में शौर्यजागरण !

कर्नाटक में ३ स्थानों पर नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे बलिदान दिवस का आयोजन !

बेंगलुरू : छत्रपति शिवाजी महाराज के हिन्दवी स्वराज्य स्थापना कार्य में नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे का अमूल्य योगदान था, इसे ध्यान में लेकर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हाल ही में शिवठाण (जिला बेलगांव), विवेक मंदिर (बेंगलुरू) और काळगी (जिला विजयपुर) में नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे बलिदान दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर समिति के क्रमशः श्री. पुंडलिक अलोलकर, श्रीमती भव्या गौडा एवं श्री. प्रतीक पिरापुर ने धर्मप्रेमियों में शौर्य जागरण किया !

इस समय उन्होंने नरवीर बाजीप्रभु देशपांडे की स्वामीनिष्ठा एवं हिन्दवी स्वराज्य हेतु उनकेद्वारा किए गए त्याग के संदर्भ में जानकारी दी। १७५ से भी अधिक धर्मप्रेमियों ने इन उपक्रमों का लाभ उठाया। उपक्रमों के समापन पर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की प्रतिज्ञा ली गई।

विजयपुर में श्री. प्रतीक पिरापुर के मार्गदर्शन का लाभ लेते हुए धर्मप्रेमी

हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से हमें मार्गदर्शक गुरु मिले ! – धर्मप्रेमी, काळगी (जिला विजयपुर)

उपक्रम समाप्त होने पर काळगी के धर्मप्रेमियों ने कहा, ‘‘हमने हमारे गांव में आजतक हिन्दू धर्म के संदर्भ में अनेक कार्यक्रम लिए; परंतु उनमें इस प्रकार का स्पष्टतापूर्ण ऐसा लक्ष्य और मार्गदर्शक गुरु नहीं थे ! अब हिन्दू जनजागृति समिति के माध्यम से हमें मार्गदर्शक गुरु एवं हिन्दू राष्ट्र स्थापना का लक्ष्य भी मिला है; इसलिए हम इसके आगे धर्मकार्य में अधिक शक्ति से और उत्साह के साथ सहभागी होंगे !’’

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *