….जब वो वहाँ पहुँची तो वे उसे डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने घर ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया ! इस दौरान आरोपियों ने छात्रा की फोटो खींची और अश्लील वीडियो भी बनाया !
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में १२वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है ! जानकारी के अनुसार यहाँ कसाईबाडा निवासी शोएब और असलम पर लडकी का बलात्कार करके उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
मीडिया खबरों के मानें तो दोनों आरोपितों ने लडकी को उसके मंगेतर से मिलवाने के बहाने बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। दोनों परिचित लडकी के मंगेतर को जानते थे इसलिए लडकी उनके कहने पर उनके पास चली गई। लेकिन दोनों आरोपितों ने इस दौरान मौके का फायदा उठाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान इन्होंने लडकी की अश्लील वीडियो बना ली और उसी के नाम पर ब्लैकमेल करके वे आगे २ महीने तक युवती से गैंग रेप करते रहे !
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में 12 वीं की छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है.https://t.co/04ruteT2Rz
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) July 31, 2019
बाद में लडकों ने ये वीडियो पीडिता के मंगेतर को भेज दिया। जब उसके मंगेतर ने इस बारे में लडकी से सारी जानकारी ली तो लडकी ने बताया कि उन लडकों ने उसे उससे (मंगेतर) से मिलवाने के बहाने बुलाया था। लेकिन जब वो वहाँ पहुँची तो वे उसे डरा धमकाकर जबरदस्ती अपने घर ले गए और उसके साथ गैंग रेप किया। इस दौरान उन लडकों ने लडकी की फोटो खींची और अश्लील वीडियो बनाया।
इसके बाद उन्होंने अपनी हवस मिटाने के लिए उन तस्वीरों और वीडियो से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों आरोपित २ महीने तक घटना का वीडियो बनाकर लडकी के साथ गैंगरेप करते रहे। लेकिन मंगेतर के पास बात पहुँचने के बाद लडकी उसके साथ नगर कोतवाली थाने पहुँची और दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार एसएसपी एन कोलांचि ने बताया है कि पुलिस दोनों आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
स्त्रोत : ऑप इंडिया